(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana: IAS अफसर के दादा-दादी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- 'बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति, लेकिन दो रोटी तक नहीं देते'
हरियाणा के चरखी दादरी में एक बुजुर्ग दंपति ने आत्महत्या कर ली. कहा जा रहा है कि दंपति अपने परिवार के रवैये से परेशान था. जानकारी के मुताबिक उनका पोता वर्ष 2021 बैच का आईएएस अधिकारी है.
Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के दादा-दादी ने कथित तौर पर परिवार की बेरुखी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आत्महत्या से पहले दंपति के छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर उनके एक बेटे, दो बहुओं और एक भतीजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस ने बताया कि दंपति ने बुधवार रात को आत्महत्या की और अपने पीछे छोड़े गए सुसाइड नोट में कहा है कि उनके बेटों के पास 30 करोड़ रुपए की संपत्ति हैं, लेकिन वे दो रोटी तक नहीं देते. जानकारी के अनुसार मूल रूप से गोपी निवासी जगदीश चंद्र (78) और भागली देवी (77) अपने बेटे वीरेंद्र के पास बाढड़ा में रहते थे और उनका पोता वर्ष 2021 बैच का आईएएस अधिकारी है. पुलिस ने बताया कि बुधवार रात जगदीश चंद्र और उनकी पत्नी भागली देवी ने बाढड़ा स्थित अपने आवास पर जहरीला पदार्थ निगल लिया. उन्होंने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे जगदीश चंद्र ने जहर खाने की जानकारी खुद पुलिस कंट्रोल रूम को दी.
परिवार की बेरुखी से तंग आकर की आत्महत्या
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को जगदीश चंद्र ने सुसाइड नोट सौंपा. उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर बुजुर्ग दंपति को पहले बाढड़ा के निजी अस्पताल ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर उन्हें दादरी सिविल अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सुसाइट नोट के अनुसार मृतक दंपति के बेटों के पास 30 करोड़ रुपए की संपत्ति होने के बावजूद वे उन्हें खाना नहां देते और परिवार की बेरुखी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Indore Temple Collapse: लापरवाही बनी हादसे का कारण, एक साल पहले प्रशासन ने मंदिर को दिया था नोटिस