Gurugram News:  गुरुग्राम (Gurugram) रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने रविवार रात जमकर हंगामा किया. ट्रेन का दरवाजा नहीं खोले जाने पर प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री भड़क गए. इसके बाद नाराजगी जाहिर करते हुए वे रेल की पटरियों पर बैठ गए. ट्रैक जाम होने पर जीआरपी (GRP) तुरंत मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को ट्रैक से हटाया. ये यात्री राजस्थान (Rajasthan) में बाबा खाटू श्याम(Khatu Shyam) के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. 


 बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक गाड़ी स्टेशन पर खड़ी रही. सूचना है कि ट्रेन पर पत्थराव भी किया गया, जिससे कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं. नए साल पर बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग खाटू जा रहे थे. वे खाटू जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. लेकिन जब उनकी ट्रेन आई तो यात्रियों ने गेट नहीं खोला. जिससे स्टेशन पर खड़े यात्री हंगामा करने लगे. ये यात्री दिल्ली के सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी जाने वाली चेतक एक्सप्रेस पर सवार होने के लिए स्टेशन आए थे. 


जीआरपी की टीम ने आकर संभाला मोर्चा, ट्रैक को कराया गया खाली
बताया जा रहा है कि दिल्ली से रवाना होने के दौरान ही ट्रेन में काफी भीड़ थी. कोच के दरवाजा नहीं खुलने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. रेलवे स्टेशन पर उपस्थित श्रद्धालुओं की एक ही रट थी कि बाबा श्याम का दर्शन करने जाना है. दरवाजा खोला जाए. श्रद्धालुओं ने दरवाजा नहीं खुलने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और ट्रैक को जाम कर दिया. जिस कारण ट्रेन में बैठे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पुलिसकर्मी भी उनके सामने बेबस नजर आए. बढ़ती भीढ़ को देख पुलिस ने ट्रेन के आगे से यात्रियों को हटाया और ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना किया. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- Delhi AQI: एयर क्वालिटी में सुधार होते ही दिल्ली-NCR से हटा GRAP-III, इन वाहनों अब नहीं रहेगा प्रतिबंध