Punjab News: पंजाब सरकार की ओर से आयोजित की जा रही खेडां वतन पंजाब दियां- 2022 प्रतियोगिता में अलग-अलग उम्र के लोग अपना दमखम दिखा रहे हैं. इस आयोजन के अलग-अलग खेलों में छोटी उम्र के बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के खिलाड़ी भाग ले रहें हैं. ऐसे में फतेहगढ़ साहिब जिले में एक परिवार के तीन पीढ़ियों के चार खिलाड़ी इस खेल में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इनमें पति-पत्नी और दादा, पोता सभी के लिए आकर्षण का हिस्सा हैं.


खेल विभाग से जुड़ा परिवार
मिली जानकारी के अनुसार इस परिवार के सदस्य राहुलदीप सिंह फतेहगढ़ साहिब के जिला खेल अधिकारी भी हैं जो ब्लॉक और जिला स्तर के खेल मुकाबलों के प्रबंधक हैं. वे खुद बास्केटबॉल में हिस्सा लेंगे इसके अलावा उनके पिता, पत्नी और पुत्र भी इन खेलों में हिस्सा लेने जा रहे हैं. राहुलदीप सिंह बास्केटबॉल में 21 से 40 साल उम्र वर्ग में भाग ले रहे हैं. उनके पिता जरनैल सिंह, जो वॉलीबॉल के राष्‍ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं. 


ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Case: मूसेवाला हत्याकांड पर बोले पंजाब के डीजीपी, 'जल्द ही कटघरे में होगा गोल्डी बराड़'


इनमें लिया हिस्सा
वह सरहिन्द-फतेहगढ़ साहिब ब्लॉक में 50 साल से अधिक उम्र वर्ग में वॉलीबॉल मुकाबला जीतने के बाद अब जिला स्तर के मुकाबलों में हिस्सा लेंगे. वहीं राहुलदीप सिंह की पत्नी स्वाति चौहान भी 21 से 40 साल उम्र ग्रुप में वॉलीबॉल के जिला स्तरीय मुकाबलों में हिस्सा ले रही हैं. खिलाड़ी पति-पत्नी का पुत्र लक्षदीप सिंह अंडर 14 ग्रुप में बास्केटबॉल के जिला स्तर के मुकाबलों में भाग ले रहा है.


खेल मंत्री ने कहा
वहीं पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर का कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य में खेल समर्थकीय माहौल पैदा करने के लिए यह खेल का प्रोग्राम बनाया गया है. इन खेलों का मुख्य मकसद राज्य के हर परिवार को खेल के साथ जोड़ना है. फतेहगढ़ साहिब का यह परिवार बाकी परिवारों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने कहा कि नशें की बीमारी को जड़ से खत्‍म करने के लिए खेल ही मुख्य जरिया है. आगे उन्होंने कहा कि खेडां वतन पंजाब दियां को मिल रहे भरपूर समर्थन को देखते हुए रंगला पंजाब, खेलता पंजाब सृजन करने का सपना पूरा होता हुआ नजर आ रहा है.




ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ने पंजाब में शिक्षकों को स्थायी करने के लिए की सरकार की तारीफ, कही ये बातें