Khelo India Youth Games: हरियाणा में 4 जून से 13 जून 2022 तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन किया जाएगा  इनमें अंडर-18 आयु वर्ग के 25 खेलों में भारतीय मूल के 5 खेल शामिल हैं और ये खेल पंचकूला के अलावा शाहाबाद, अंबाला, चंडीगढ़ और दिल्ली में होंगे. इन खेलों में लगभग 8,500 खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में जानकारी दी.


सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक की. बैठक में खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौजूद थे. बैठक के बाद सीएम ने कहा, '8 मई को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का मैस्कट और लोगो लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं.' उन्होंने कहा कि खेलों के लिए 2-3 मल्टीपरपज हॉल, सिंथेटिक ट्रैक, एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया गया है. इसके अलावा, बैडमिंटन हॉल, राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14, पंचकूला में सभागार का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. 


सीएम ने दी ये बड़ी जानकारी


सीएम ने कहा कि हॉकी स्टेडियम पंचकूला और शाहबाद का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. साथ ही, अंबाला में एक ऑल वेदर स्विमिंग पूल का निर्माण पूरा कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि इन खेलों के आयोजन के लिए युवा अधिकारियों की एक पूरी टीम तैनात की गई है और वे हर प्रतियोगिता स्थल पर कड़ी निगरानी रखेंगे ताकि खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो. इन खेलों में स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए साफ-सफाई का पूरा इंतजाम किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Government Job: राजस्थान शिक्षा विभाग में निकली बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे 77 हजार से अधिक पद, जानिए डिटेल्स


Rajasthan News: आधी रात को लगी बैंक में आग, दो घंटे बाद पाया गया काबू, लाखों का कैश जलकर हुआ राख