Haryana Rajya Sabha By Election 2024: हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी की किरण चौधरी (Kiran Choudhry) निर्विरोध जीत गई हैं. किरण चौधरी पूर्व सीएम चौधरी बंसी लाल (Bansi Lal) की बहू हैं. बीते जून में किरण और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.
किरण चौधरी ने राज्यसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, मनोहरलाल खट्टर और सीएम नायब सिंह सैनी का आभार जताया था. उन्होंने यह कहा था कि सबके प्रयास से हरियाणा में बीजेपी की सरकार फिर से बनाएंगे और भ्रष्टाचार एवं क्षेत्रवाद के जनक लोगों को सत्ता से दूर रखेंगे. किरण चौधरी ने सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में 21 अगस्त को पर्चा भरा था.
इन पदों पर रह चुकी हैं किरण चौधरी
बता दें कि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई थी. हरियाणा में कांग्रेस समेत विपक्ष की किसी पार्टी के पास पर्याप्त सीट नहीं थी, जिस वजह उन्होंने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था. जिसके बाद से यह तय हो गया था किरण चौधरी राज्यसभा के लिए निर्वाचित होंगी. किरण चौधरी के राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो वह पांच बार की विधायक और दो बार की मंत्री रह चुकी हैं. इसके अलावा वह दिल्ली विधानसभा की पूर्व डिप्टी स्पीकर भी रह चुकी हैं.
किरण के पति और ससुर भी रहे हैं राज्यसभा सदस्य
बता दें कि बंसी लाल भी सीएम बनने से पहले राज्यसभा सदस्य थे. 1960 से 1966 के बीच वह राज्यसभा के सदस्य रहे थे. वहीं, किरण चौधरी के पति सुरेंद्र सिंह भी राज्यसभा के सदस्य रहे हैं. किरण चौधरी ने इसी साल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और आरोप लगया था कि पार्टी व्यक्तिगत जागीर बन गई है जिसमें हमारे जैसे ईमानदार आवाजों के लिए जगह नहीं बची है.
ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024: चंद्रशेखर आजाद ने दुष्यंत चौटाला को बताया भावी CM, 'मेरी जब इनसे बात हुई तो...'