हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, किरण चौधरी ने बेटी संग दिया इस्तीफा, BJP में होंगी शामिल
Kiran Choudhry Resigns: कांग्रेस की सीनियर नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी से कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. किरण चौधरी पांच बार की विधायक हैं. श्रुति चौधरी पूर्व सांसद हैं.
![हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, किरण चौधरी ने बेटी संग दिया इस्तीफा, BJP में होंगी शामिल Kiran Choudhry Haryana Congress MLA to join BJP before Assembly Election 2024 हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, किरण चौधरी ने बेटी संग दिया इस्तीफा, BJP में होंगी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/a7cceb25e2bdd5e7b427a25ec2c4a41a1718719254966129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया है. ईमेल के जरिए दोनों ने अपना इस्तीफा सौंपा है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से उन्होंने कहा कि पुष्टि की है कि वो बुधवार (19 जून) को बीजेपी में शामिल होंगी.
माना जाता है कि बेटी श्रुति चौधरी को लोकसभा टिकट नहीं मिलने से किरण चौधरी कांग्रेस से नाराज हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसी अटकलें लगी थीं कि किरण चौधरी बीजेपी का दामन थामन सकती हैं. हालांकि, उन्होंने इन अटकलों को तब खारिज कर दिया था.
इस्तीफे में क्या बोलीं किरण चौधरी?
किरण चौधरी ने कहा, "मैं कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. मैं चार दशकों से कांग्रेस की वफादार सदस्य रही. मैंने अपना जीवन पार्टी और लोगों को समर्पित किया जिनके लिए मैं खड़ी रही हूं. हरियाणा में मैं स्वर्गीय बंसी लाल लाल और आधुनिक हरियाणा के शिल्पकार स्वर्गीय पति सुरेंद्र सिंह की विरासत का भी प्रतिनिधित्व करती हूं. हालांकि, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को व्यक्तिगत जागीर के रूप में चलाया जा रहा है, जिसमें मेरी जैसी ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं है, जिन्हें बहुत सुनियोजित और व्यवस्थित तरीके से दबाया गया और अपमानित किया गया. व्यवस्थित तरीके से साजिश रची गई."
इस्तीफे में श्रुति चौधरी ने क्या कहा?
अपने इस्तीफे में श्रुति चौधरी ने लिखा, "हरियाणा में कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से एक व्यक्ति-केंद्रित हो गई है जिसने अपने स्वार्थी के हितों के लिए पार्टी के हित से समझौता किया है. इसलिए अब मेरे लिए आगे बढ़ने का समय है ताकि मैं अपने लोगों के हितों को बनाए रख सकूं और वे मूल्य जिनके लिए मैं खड़ी हूं."
अपमान झेलने की सीमा होती है- किरण चौधरी
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, किरण चौधरी ने भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी की भी अपमान झेलने की एक सीमा होती है.
पंजाब में भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर CM भगवंत मान सख्त, अब जिले के उपायुक्त-SSP पर होगा एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)