Elections Result 2023: 'देश का सत्यानाश हो रहा है फिर भी लोग...', तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पर किरण चौधरी का बयान
Kiran Choudhry News: राजस्थान, छतीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद किरण चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका भी जताते हुए कहा कि इस सरकार में कुछ भी संभव है.
Haryana News: राजस्थान, छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस (Congress) की करारी हार हुई है. वहीं बीजेपी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस की हार को लेकर हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी (Kiran Choudhry) ने बीजेपी की जीत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. किरण चौधरी ने गुटबाजी का नुकसान बताया है. इसके साथ ही किरण चौधरी ने बीजेपी को वोट देने पर जनता को भी कोसा. किरण चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि तीन राज्यों में हुई करारी हार की पार्टी समीक्षा कर रही है.
वहीं किरण चौधरी ने आगे कहा कि देश के आज जो हालात है, देश का सत्यानाश होता जा रहा है. फिर भी लोग बीजेपी को ही वोट कर रहे हैं. लोग ही बताएंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है. बेरोजगारी की वजह से युवा दूसरे देशों में पलायन कर रहे हैं. पीने के लिए पानी तक की कमी होती जा रही है. शहरों-गावों में विकास भी नहीं हो रहा है. इसके अलावा ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए किरण चौधरी ने कहा कि इस सरकार में कुछ भी संभव है.
‘हरियाणा के लोग नहीं देंगे बीजेपी को मौका’
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने आगे कहा कि लोगों को समझना होगा कि आपको काम चाहिए या फिर जुमले. किरण चौधरी ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर राजस्थान में गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने की बात कहते थे तो उन्हें अब हरियाणा में गैस सिलेंडर 500 रुपये का देना चाहिए. अब न देकर अगर वो चुनाव के समय ऐसा करेंगे तो वो जुमला होगा. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग समझदार हैं, वो बीजेपी को फिर मौका नहीं देंगे. वहीं कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि गुटबाजी कहीं भी हो उसका नुकसान होता है. सब साथ मिलकर चले तो इसका फायदा मिलता है.
यह भी पढ़ें: Naveen Naru Arrested: हरियाणा कलाकार नवीन नारू रेप के केस में अरेस्ट, सपना चौधरी के साथ भी कर चुके हैं कई फेमस गाने