Haryana News: हरियाणा में चुनावी साल नजदीक आने के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है. उन्होंने महंगाई, बिजली, पानी, बेरोजगारी और किसानों को मुआवजे को लेकर खट्टर सरकार को घेरा. किरण चौधरी ने कहा हम जुबान के पक्के हैं, जो कह देते हैं उसे पूरा करते हैं. लोगों को झूठा आश्वासन देकर 9 साल से प्रदेश को चला रही सरकार के राज में महंगाई, बिजली, पानी, बेरोजगारी, मुआवजा और हर तरह की समस्या है.
‘जनता जनार्दन, कब बाजी पलट दे, पता नहीं चलता’
किरण चौधरी ने कहा हम जब सरकार में होंगे तो सब समस्या दूर की जाएगी, हम वादे के पक्के हैं. वही उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट पर जब श्रृति चौधरी सांसद थी तो बहुत काम हुए. अब 9 सालों में क्या हाल हो गया आप खुद ही देख लें. वहीं उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में रोजगार मांगने पर सीएम साहब द्वारा महिला को चंद्रयान से चांद पर भेजने की बात में अहंकार साफ नजर आया. मगर याद रखें जनता ही जनार्दन होती है, कब बाजी पलट दे, पता नहीं चलता.
'धरतीपुत्रों को जमीन पर लगा दिया'
किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने जिस किसान की आमदनी दुगनी करने की बात कही थी आज उन धरतीपुत्रों को जमीन पर लगा दिया है. इसी तरह महिलाओं को धुंए में से निकालने की बात कही गई थी उनका सिलेंडर साढ़े 11 सौ रुपए का कर दिया. अब चुनाव के कारण 200 रुपए कम कर दिए. अब चुनाव में रेट कम कर मिठ्ठी गोली देने का काम किया है.
क्या यही है अमृत काल?
वहीं कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- चार महीने से 30 हजार मिड डे मील वर्करों को वेतन नहीं दिया गया। क्या सरकार ने कभी सोचा कि उनका घर कैसे चलता होगा? ये पहले बार नहीं है, इससे पहले भी 6 महीने का वेतन अटका था। जब प्रतिमाह 7000 हजार रुपये वेतन तक नहीं दे पा रहे तो बाकियों को क्या खाक रोजगार देंगे?
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 25 सितंबर से बदल जाएंगे हरियाणा के सियासी समीकरण, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी?