Punjab News: पीएम मोदी के कार्यक्रम का विरोध नहीं करेगी किसान मजदूर संघर्ष समिति, इस बात का मिला आश्वासन
Punjab News: किसान मजदूर संघर्ष समिति को केंद्र सरकार की ओर से मांगें पूरी होने का आश्वासन मिला है. इसलिए उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है.
Punjab News: पंजाब में किसान संगठन किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली का विरोध टाल दिया है. इस संबंध में मंगलवार रात को संगठन के नेताओं की केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से मीटिंग हुई. जिसमें फैसला हुआ कि 15 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी किसानों से मिलेंगे. इसके अलावा 15 जनवरी से पहले एमएसपी (MSP) पर कानूनी गारंटी वाली कमेटी बना दी जाएगी.
किसानों को यह भी भरोसा दिया गया कि आंदोलन के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए केस 31 जनवरी तक वापस ले लिए जाएंगे. फिरोजपुर में भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र शेखावत के साथ किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के राज्य प्रधान सतनाम सिंह पन्नू की मीटिंग हुई. इस मीटिंग के बाद ही पंजाब के किसान संगठन किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने अपना विरोध प्रदर्शन वापस लेने का फैसला किया.
इन मांगों को लेकर हो रहा था विरोध
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से मंगलवार से ही पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध किया जा रहा था. मंगलवार रात तक विरोध प्रदर्शन काफी तेज हो गया था और फिरोजपुर समेत पंजाब के कई रास्तों पर भारी जाम लगा दिए गए थे.
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की मांग थी कि पीएम मोदी के पंजाब दौरे से पहले किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए सभी केस वापस लिए जाएं. इसके अलावा किसान संगठनों की ओर से एमएसपी गारंटी कानून पर कमेटी बनाने की मांग की जा रही थी. लखीमपुर मामले में भी किसान संगठनों की ओर से न्याय की मांग की जा रही थी.