Punjab News: दिल्ली से वापस लौटने के बाद किसान मजदूर संघर्ष समिति ने अपनी आगे की रणनीति से पर्दा हटा दिया है. किसान मजदूर संघर्ष समिति पूरे पंजाब में 20 दिसंबर से रेल रोको अभियान की शुरुआत करने जा रही है. केएमएसएस के महासचिव श्रवण सिंह पंधेर का कहना है कि किसानों की अभी बहुत सारी मांगें बाकी हैं जिन पर काम होना बाकी है.


केएमएसएस की ओर से बयान जारी कर रेल रोको अभियान की जानकारी दी गई है. श्रवण सिंह ने कहा, ''दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ हमें कामयाबी मिली है. लेकिन अभी हमारे बहुत सारे मुद्दों पर काम होना बाकी है.'' 


श्रवण सिंह ने आगे कहा, ''हम किसान और खेतों में काम करने वाले मजदूरों के लिए 100 फीसदी कर्ज माफी चाहते हैं. किसान आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने जान गंवाई है उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए. हम अपनी मांगों को मनवाने के लिए रेल रोको अभियान शुरू करेंगे और इसकी शुरुआत 20 दिसंबर से होगी.''


उगराहां भी कर रहे हैं तैयारी


रेल रोको अभियान में अभी सिर्फ किसान मजदूर संघर्ष समिति ही हिस्सा लेने जा रही है. केएमएसी का कहना है कि अभियान के बारे में जल्द ही ज्यादा जानकारी दी जाएगी. केएमएसएस के एक और नेता ने दावा किया कि रेल रोको अभियान के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. 


बता दें कि किसान आंदोलन का हिस्सा रहे जोगिंद्र सिंह उगराहां भी पंजाब सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. उगराहां की ओर से दावा किया गया है कि कुछ दिन और इंतजार करने के बाद वह कोई बड़ा कदम उठाएंगे.


Punjab News: डिप्टी सीएम सुखविंदर रंघावा को लेकर सुखबीर बादल के विवादित बोल, किया यह दावा