Punjab News: आज कल पंजाब (Punjab) में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की चर्चा जोरों पर है. एक तो क्रिकेटर (Cricketer) हरभजन सिंह के आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से राज्यसभा (Rajya Sabha) भेंजे जाने के कारण है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार में मंत्रिमंडल गठन के साथ ही एक और हरभजन सिंह की चर्चा शुरु हो गई है. वो न तो फिरकी फेंकते हैं और न ही क्रिकटर हैं. आईए हम आपको बताते हैं कि किस हरभजन सिंह की चर्चा पंजाब में हो रही है.
कौन हैं वो हरभजन सिंह
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा भेंजेने का फैसला किया है. वे इसके लिए नामांकन भी कर चुके हैं. लेकिन इसी बीच पंजाब में एक और हरभजन सिंह की काफी चर्चा हो रही है. जिस हरभजन सिंह की हम बात कर रहे हैं वो पंजाब की कैबिनेट में बिजली मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वे आम आदमी पार्टी के टिकट पर जंडियाला विधानसभा सीट से विधायक बने हैं. उन्होंने सुखविंदर सिंह डैनी को करीब 25 हजार वोटों से हराया है. इससे पहले मंत्री हरभजन सिंह 2012 में आबकारी और कर अधिकारी बन गए थे. लेकिन 2017 में ही उन्होंने ई.टी.ओ. के पद से इस्तीफा दे दिया.
किसे कौन सा मिला मंत्रालय
पंजाब कैबिनेट में मंत्री बने हरभजन सिंह को बिजली मंत्री के अलावा लोक निर्माण विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है. बता दें कि 21 मार्च को पंजाब में कैबिनेट मंत्रियों का विभाग बांटा गया. इस दौरान वित्त विभाग की जिम्मेदारी हरपाल चीमा, शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मीत हायर, स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी डॉ. विजय सिंघला, कानून और टूरिज्म मंत्री के रूप में हरजोत बैंस और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में डॉ. बलजीत कौर को जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Budget: 26 मार्च को पेश होगा दिल्ली का बजट, कल से शुरू होगा विधानसभा सत्र