(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana-Punjab Weather and Pollution Today: हरियाणा और पंजाब में आज बारिश की संभावना, कहीं कोहरा तो कहीं प्रदूषण का प्रकोप
हरियाणा और पंजाब में ठंड का बढ़ना जारी है. कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले सप्ताह तक ऐसी ही स्थिति रह सकती है. पंजाब में प्रदूषण का यह स्तर ठीक नहीं है.
Haryana-Punjab Weather and Pollution Report Today: हरियाणा में भी मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 6 दिसंबर को हरियाणा के मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में बारिश होने से ठंड और बढ़ जाएगी. इस बीच मैदानी इलाकों में छाए स्मॉग के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
आज हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां आंशिक रुप से बादल के छाए रहने और बारिश की संभावना है. वहीं हिसार में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यहां मौसम साफ रहेगा. अंबाला में वायु गुणवत्ता सूचकांक 155 है तो हिसार में 162 रिकॉर्ड किया गया है.
पंजाब में आज हो सकती है बारिश
वहीं पंजाब में भी ठंड का बढ़ना जारी है. कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले सप्ताह तक ऐसी ही स्थिति रह सकती है. हवा में प्रदूषण का यह स्तर सेहत के लिए ठीक नहीं है. पंजाब के बड़े शहर अमृतसर में 4 दिसंबर को अधिकतम 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज अमृतसर में अधिकतम 23 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं जालंधर में 4 दिसंबर को अधिकतम 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज जालंधर में अधिकतम 23 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इन दोनों जगहों पर आंशिक रूप से बादल के छाए रहने और बारिश की संभावना है.
दूसरी तरफ अमृतसर में वायु गणवत्ता सूचकांक 286 है तो जालंधर में 161 रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विशेषज्ञों ने आज दोबारा आसमान में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. ऐसे में अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री तक गिरावट का अनुमान जताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Haryana News: किसान आंदोलन पर बोले बीजेपी की सहयोगी जेजेपी के अध्यक्ष अजय चौटाला, जानिए क्या कहा