Punjab Weather and Pollution Report: पंजाब में पारा गिरा लेकिन प्रदूषण बढ़ा, जानें आपके शहर में कैसा है मौसम?
हवाएं उत्तर की तरफ से आने की वजह से पंजाब में तापमान कम है. यही नहीं आने वाले दिनों में बारिश की भी संभावना है. पंजाब के अलग-अलग शहरों के मौसम के मिजाज में भी परिवर्तन हो रहा है.
Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में सुबह-शाम ठंड बढ़ने का सिलसिला जारी है. तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से मौसम में नमी आ रही है. हवाएं उत्तर की तरफ से आने की वजह से पंजाब में तापमान कम है. यही नहीं आने वाले दिनों में बारिश की भी संभावना है. पंजाब के अलग-अलग शहरों के मौसम के मिजाज में भी परिवर्तन हो रहा है. आइये देखते हैं कि अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में आज मौसम कैसा रहने वाला है.
अमृतसर
अमृतसर के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह मे बादल रहने के बाद दिन में मौसम साफ रहेगा. मौसम में आर्द्रता 43 से 83 प्रतिशत रहने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 304 दर्ज किया गया है, जिसे बहुत खराब माना जाता है.
जालंधर
जालंधर के पारा भी गिरने लगा है. मंगलवार की तुलना में मैक्सिमम-मिनिमम तापमान कम रहने की संभावना है. आज जालंधर में मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 दर्ज किया गया है.
लुधियाना
लुधियाना में मंगलवार की तरह आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम भी साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 है और खराब श्रेणी में है.
ये भी पढ़ें-
Air Pollution: दिल्ली में ट्रकों की 'नो एंट्री', वायु प्रदूषण के कारण CAQM ने लगाई रोक