Nuh Violence: नूंह हिंसा का मोनू मानेसर से कनेक्शन! आखिर क्यों भड़की हिंसा?
Nuh Communal Clash: नूंह जिले में शांति व्यव्स्था बनाए रखने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को 2 अगस्त तक बंद कर दिया गया है.
Haryana News: हरियाणा के नूंह में सोमवार को जमकर बवाल हुआ. दो समुदायों की तरफ से एक-दूसरे के ऊपर पत्थर बरसाए गए. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी गई. इस हिंसा के दौरान जहां 2 होमगार्डस के जवानों की मौत हो गई, वहीं पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग घायल बताए जा रहे है. नूंह में हिंसा की खबर पता लगने के बाद सोहना में भी लोगों की भीड़ ने 4 वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी गई. इस बीच मोनू मानेसर का जिक्र हो रहा है. मोनू मानेसर, बजरंग दल का नेता बताया जाता है.
कैसे हुई हिंसा की शुरूआत
दरअसल, नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद द्वारा ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान अचानक कुछ युवकों की भीड़ आई और उन्होंने यात्रा को रोकने की कोशिश करते हुए कुछ कारों में भी आग लगा दी. जिसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने पलटवार करते हुए उन्हें रोकने वाले युवकों पर पथराव किया. दोनों तरफ से पथराव के बाद जबरदस्त बवाल मचा. एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए गए. इस पथराव में जहां कई लोग घायल हो गए वहीं 2 होमगार्डस के जवानों की मौत भी हो गई.
मोनू मानेसर से क्या है कनेक्शन?
आपको बता दें कि घटना की वजह एक बजरंग दल कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किया गया वीडियो है. जो हिंसा की वजह बना. दरअसल. मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी कर ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने के लिए कहा था. ये वहीं मोनू मानेसर है जिसपर राजस्थान के दो व्यक्तियों की हत्या में वांछित होने का आरोप है. लेकिन विश्व हिंदू परिषद की सलाह पर मोनू मानेसर इस जूलूस में शामिल नहीं हुआ.
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार मोनू मानेसर ने बताया कि उन्होंने विहिप की सलाह पर जुलूस में भाग नहीं लिया, क्योंकि उन्हें डर था कि उनकी उपस्थिति से तनाव पैदा हो सकता है. मोनू मानेसर के वीडियो जारी होने के बाद ट्विटर पर कथित तौर पर उन्हें नूंह आने की चुनौती देने की धमकियां भी दी गईं.
फिलहाल कैसी है स्थिति
नूंह जिले में फिलहाल धारा 144 लागू कर दी गई है. इंटरनेट सेवाएं 2 अगस्त तक के लिए बंद की गई है. वहीं नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिले के शिक्षण संस्थानों आज बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा इलाके में शांति व्यव्स्था बनाए रखने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह मामले पर कांग्रेस विधायक आफताब ने मोनू मानेसर पर लगाया आरोप, कहा- लोगों को उकसाया गया