Haryana News:  हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार अक्सर चर्चाओं में रहता है. प्रदेशभर के जिलों से फरीयादी जनता दरबार में अपनी समस्याएं लेकर आते है. गृहमंत्री अनिल विज की तरफ से जनता की समस्याओं को लेकर जो तुरन्त एक्शन लिया जाता है वो जनता को खूब भाता है. शनिवार को लंबे समय बाद एक बार फिर गृहमंत्री विज का जनता दरबार अंबाला कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगा. जनता दरबार में एक पुलिसकर्मी भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा. जिसको लेकर विज ने कहा कि एक पुलिस वालों के ऐसे हालात है तो आम जनता का क्या होगा. 


‘पुलिस के ऐसे हालात तो जनता का क्या होगा’
गृहमंत्री अनिल विज के जनता दरबार में पुलिसकर्मी ने बताया कि फतेहाबाद में ढ़ाई एकड़ जमीन खरीदने के लिए उसने 5 लाख रुपए बयाना दिया था, लेकिन आरोपियों ने उसे अभी तक कोई निशानदेही नहीं कराई है. आरोपियों की शिकायत थाने में करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. गृहमंत्री विज ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर एक्शन लेते हुए संबंधित डीएसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं विज ने कहा कि जब पुलिस वालों के ऐसे हालात है तो आम जनता का क्या होगा.


‘बैंक ने लोन दिया नहीं मांगने लगे पैसे’
गृहमंत्री अनिल विज के जनता दरबार में पंचकूला से भी एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा. उसने बताया कि उसने स्टडी वीजा के लिए बैंक से 10 लाख रुपए के लोन के लिए अप्लाई किया था. बैंक ने उसे 10 लाख रुपए तो दिए नहीं बल्कि खाते में लोन लिया हुआ दिखा दिया. अब बैंक वाले लोन की किस्तें मांग रहे है. युवक कंवर ने बताया कि उसने पिछले साल बरवाला थाने में शिकायत दी थी लेकिन अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया. गृहमंत्री विज ने युवक की शिकायत पर एक्शन लेते हुए पंचकूला पुलिस कमीश्नर को जांच के आदेश दिए. गृहमंत्री विज के जनता दरबार में पुलिस के खिलाफ भी कई शिकायतें आई.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में भी पंजाब में AAP का जलवा रहेगा बरकरार, सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े