Kotakpura Goli Kand: एसआईटी प्रमुख लोगों से की मदद की अपील, इस तरह दे सकते है जानकारी
Punjab News: साल 2015 में कोटकपूरा गोलीकांड को लेकर अब एसआईटी ने लोगों से सहयोग की अपील की है. एसआईटी प्रमुख ने चंडीगढ़ कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से मिलकर साझा जानकारी साझा करने के लिए कहा है.
Punjab News: पंजाब में कोटकपूरा गोलीकांड की जांच के लिए अब एसआईटी ने लोगों से जांच में सहयोग की अपील की है. विशेष जांच दल के प्रमुख एल.के. यादव (L.K. Yadav) ने रविवार को कहा कि अगर किसी के पास कोई अतिरिक्त जरूरी जानकारी है तो वो 10 या 14 फरवरी को चंडीगढ़ कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से साझा कर सकता है. या फिर व्हाट्सऐप या ईमेल के जरिए भी जानकारी दी जा सकती है. जिसके व्हाट्सऐप नंबर 9875983237 है. वही ईमेल आईडी newsit2021kotkapuracase@gmail.com पर भी जानकारी साझा की जा सकती है. कोटकपूरा गोलीकांड की घटना साल 2015 में हुई थी.
जांच में SIT का सहयोग करने की अपील
एसआईटी (SIT) प्रमुख एल.के. यादव ने एक बयान जारी कर कहा गया है कि कोटकपूरा गोलीकांड की जांच के लिए किसी व्यक्ति द्वारा प्रदान किया गया कोई भी इनपुट या जानकारी एसआईटी के लिए जांच की गई इस कानूनी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने में बहुत मददगार साबित हो सकता है. उन्होंने एसआईटी को सौंपी गई जिम्मेदारी के निर्वहन में सहयोग के लिए लोगों का आभार भी जताया. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देश पर सरकार ने घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यादव, आईजी राकेश अग्रवाल और एसएसपी मोगा गुलनीत सिंह खुराना सहित तीन वरिष्ठ अधिकारियों की एसआईटी गठित की थी.
कोटकपूरा गोलीकांड में 2 लोगों की हुई थी मौत
पंजाब में, गुरुग्रंथ साहिब घटना के बाद 2015 के कोटकपूरा फायरिंग मामले और उसके बाद हुई हिंसा के बाद से हर चुनाव में ईशनिंदा एक भावनात्मक मुद्दा रहा है, जिसमें पुलिस बल पर ज्यादती का आरोप लगाया गया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इसको लेकर लगातार जांच की जा रही है और अब एसआईटी ने जांच में लोगों से सहयोग करने की अपील की है. ताकि जल्द से जल्द निष्कर्ष निकाला जा सके.
यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: हरियाणा में शादी के लिए हर रोज 3 महिलाओं का अपहरण, पुलिस की गोपनीय रिपोर्ट से हुआ खुलासा