Janmashtami 2022: हरियाणा में 19 अगस्त को जन्माष्टमी की सरकारी दफ्तरों में रहेगी छुट्टी, आदेश जारी
Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य में 18 अगस्त के बजाय 19 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी घोषित की है. इस छुट्टी को लेकर सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है.
Haryana Janmashtami Holiday: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में जन्माष्टमी के त्योहार को देखते हुए छुट्टी घोषित कर दी है. हरियाणा की खट्टर सरकार ने प्रदेश में 18 अगस्त के बजाय 19 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी घोषित करते हुए निर्देश जारी कर दिया है. इस बार अष्टमी की तिथि को देखते हुए जन्माष्टमी का त्योहार 18 और 19 अगस्त को मनाए जाने की बात की जा रही हैं. क्योंकि इस साल अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार, 18 अगस्त को रात के 09 बजकर 21 मिनट से अष्टमी तिथि लग जाएगी जो अगले दिन 19 अगस्त शुक्रवार को रात के 10 बजकर 59 मिनट पर खत्म होगी.
कृष्ण जन्माष्टमी भी रक्षा बंधन की तरह दो दिन मनाया जा रहा है, इसलिए हर किसी के मन में ये सवाल है कि यह त्योहार 18 या 19 अगस्त को मनाया जाएगा? हिंदू पंचांग की मानें तो इस साल 2022 में कृष्ण जन्माष्टमी दोनों दिन मनाई जाएगी क्योंकि अष्टमी तिथि 18 अगस्त से शुरू होकर 19 अगस्त 2022 को समाप्त होगी. ज्योतिषियों का कहना है कि कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी, क्योंकि उस दिन अष्टमी तिथि उदय होगी.
हालांकि इस साल मथुरा, वृन्दावन, द्वारिकाधीश मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी. मथुरा में जन्माष्टमी की सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिलती है और कान्हा की नगर में कृष्ण जन्म की लीला देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रात के 12 बजे हुआ था. इसी वजह से कुछ लोग जन्माष्टमी तिथि 18 अगस्त को मना रहे हैं.
हिंदू धर्म के अनुसार भगवान कृष्ण का भाद्रपद की अष्टमी की रात मथुरा में हुआ था. उनका जन्म मथुरा की एक जेल के अंदर हुआ था और उनके मामा और मथुरा के राजा कंस ने उनके माता-पिता -देवकी और वासुदेव को कैद कर लिया था. कंस ने देवकी और वासुदेव को इसलिए कैद किया था कि एक पुजारी ने भविष्यवाणी की थी कि इन दोनों का आठवां बेटा कंस की मौत का कारण होगा.