Janmashtami 2022: इस साल अष्टमी तिथि की वजह से श्री कृष्ण जन्माष्टमी दो दिन मनाई जा रही है 18 अगस्त और 19 अगस्त को. वहीं जहां तक जन्माष्टमी के त्योहार की छुट्टी का सवाल है तो हरियाणा की खट्टर सरकार ने 18 अगस्त की बजाय 19 अगस्त को सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है. गौरतलब है कि पहले 18 अगस्त को ही जन्माष्टमी का अवकाश दिया गया था जिसे अब राज्य सरकार ने बदल दिया है.


आधिकारिक बयान में क्या कहा गया है
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "हरियाणा सरकार द्वारा पहले से अधिसूचित 18 अगस्त के बजाय अब ‘जन्माष्टमी’ के त्योहार के कारण सरकारी कार्यालयों, बोर्डों और निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थानों में 19 अगस्त को राजपत्रित अवकाश रहेगा.



अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है
बता दें कि हर साल भाद्र महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कान्हा का जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि इस साल अष्टमी तिथि 18 अगस्त और 19 अगस्त को पड़ रही है. इसलिए लोगों में त्योहार को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति भी है. हालांकि ज्योतिषियों का कहना है कि कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी, क्योंकि उस दिन अष्टमी तिथि उदय होगी.


मथुरा-वृंदावन में भी 19 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी
वहीं बात करें मथुरा-वृंदावन की तो यहां भी 19 अगस्त को ही कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रात के 12 बजे हुआ था. इसी वजह से कुछ लोग जन्माष्टमी तिथि 18 अगस्त को मना रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Punjab Weather Forecast Today: पंजाब में कहीं मौसम शुष्क तो कहीं होगी बारिश, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम


Punjab News: मजीठिया का दावा- मैंने चरणजीत सिंह चन्नी का वीडियो संभाल कर रखा है, वापस आएंगे तब वायरल करेंगे