Punjab News: पंजाब कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा (Kulbir Singh Zira) को मंगलवार की सुबह 5 बजे उनके आवास से फिरोजपुर पुलिस (Firozpur Police) ने गिरफ्तार कर लिया. इसको लेकर अब पंजाब में राजनीति शुरू हो गई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja Warring) ने कुलबीर जीरा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कुलबीर जीरा की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया है.


राजा वडिंग ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सरकार का डर साफ दिख रहा है. अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने वाले सरकारी अधिकारियों के खिलाफ विरोध करने के लिए कुलबीर जीरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार हमारी आवाज को जबरदस्ती दबाना चाहती है. लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे, इस बदले की भावना के खिलाफ पंजाब कांग्रेस की ओर से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा."



क्यों की गई कुलबीर जीरा की गिरफ्तारी?


पूर्व विधायक कुलबीर जीरा को सरकारी काम में बाधा डालने और अधिकारिक रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिन पहले ब्लॉक विकास कार्यालय में पूर्व विधायक कुलबीर जीरा अपने समर्थकों के साथ घुस गए थे. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ BDPO दफ्तर के अंदर धरना भी लगाया था. इसके बाद पूर्व विधायक और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.


जीरा सीट से विधायक रह चुके हैं कुलबीर जीरा


इसी मामले में कुलबीर जीरा को सुबह 5 बजे उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. कुलबीर जीरा कांग्रेस की सरकार के दौरान जीरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. पूर्व विधायक कुलबीर जीरा की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन करने वाली है. प्रदेश कांग्रेस मुखिया राजा वडिंग ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी है.


यह भी पढ़ें:  CM Khattar Delhi Visit: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की PM मोदी से मुलाकात, जानें- किन मुद्दों पर हुई चर्चा?