Kulbir Zira Arrested: 'पंजाब के CM का अहंकार अब...', कुलबीर जीरा की गिरफ्तारी पर प्रताप सिंह बाजवा का निशाना
Partap Singh Bajwa: पंजाब में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी नेता आप सरकार पर हमलावर है. अब प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
Punjab News: पंजाब में कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा (Kulbir Singh Zira) की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में राजनीतिक घमासान बढ़ता जा रहा है. पंजाब कांग्रेस प्रदेश की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर हमलावर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सत्ता के नशे में चूर पंजाब के मुख्यमंत्री का अहंकार अब नियंत्रण से बाहर हो रहा है.
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आगे लिखा, "सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा को गिरफ्तार कर लिया है. वो भी उचित कानूनी पाठ्यक्रम का पालन किए बिना. पंजाब कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगी."
The arrogance of power-drunk Punjab CM @BhagwantMann is going out of control now. After the illegal arrest of the fearless Congress MLA @SukhpalKhaira, the @AAPPunjab govt has arrested the former Congress MLA @KulbirSinghZira without following the due legal course.
— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) October 17, 2023 [/tw]
The Punjab…
आज सुबह 5 बजे हुई पूर्व विधायक की गिरफ्तारी
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा को मंगलवार की सुबह 5 बजे उनके आवास से फिरोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा पर आरोप है कि कुछ दिन पहले उन्होंने बीडीपीओ ऑफिस के अंदर धरना लगाया था. जिसके बाद पूर्व विधायक और उनके साथियों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं बताया यह भी जा रहा है कि विधायक कुलबीर जीरा आज खुद अपनी गिरफ्तारी देने वाले थे. उनकी तरह से कहा गया था कि धन-धन बाबा बुढ़ा साहब गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद वो अपनी गिरफ्तारी देंगे.
राजा वडिंग ने आप सरकार पर बोला हमला
पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी कुलबीर सिंह जीरा की गिरफ्तारी को लेकर AAP सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक की गिरफ्तारी निंदलीय है. ये पंजाब सरकार की घृणित राजनीति को दर्शाने वाली है. कांग्रेस पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने वाली है.