Haryana News: हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की आंतरिक कलह एक बार फिर से सामने आ गई है. कांग्रेस से नाराज चल रहे विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने पार्टी हाईकमान को ही निशाने पर ले लिया है. कुलदीप बिश्नोई ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर दबाव में फैसले लिए जा रहे हैं. कुलदीप बिश्नोई ने इससे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर बीजेपी के साथ नजदीकी बढ़ाने के संकेत भी दिए हैं.


कांग्रेस की ओर से हाल ही में हरियाणा पीसीसी में बदलाव किए गए हैं. कुलदीप बिश्नोई का नाम हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल था. लेकिन पार्टी हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदय भान को दी.


इसके बाद से कुलदीप बिश्नोई लगातार पार्टी हाईकमान को निशाने पर लिए हुए हैं. कुलदीप बिश्नोई ने कहा, ''दिवंगत इंदिरा गांधी और दिवंगत राजीव गांधी मेरिट के आधार पर फैसले लिया करते थे. इसलिए उस वक्त कांग्रेस को हरा पाना मुमकिन नहीं था. लेकिन जब पार्टी दबाव में काम करने लगे तो बहुत कुछ सीमित हो जाता है.''


पार्टी की ओर से हुआ यह दावा


कांग्रेस पार्टी की ओर से हालांकि कुलदीप बिश्नोई को मनाने की प्रक्रिया जारी है. पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा, ''मैं कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात करने जा रहा हूं. जो भी समस्या है उसका समाधान निकाला जाएगा. मैं लगातार उनके संपर्क में बना हुआ हूं.''


बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी हाईकमान पर सवाल उठाए थे. 2006 में इसी तरह के सवाल उठाकर कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया था. लेकिन 10 साल बाद 2016 में कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस में वापसी कर ली.


BJP में शामिल होने के बाद सुनील जाखड़ ने सीएम भगवंत मान को सराहा, जानें क्या है पूरा मामला