Kuldeep Bishnoi Profile: हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस (Congress) के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को विधायक पद से इस्तीफा सौंपा. कुलदीप बिश्नोई गुरुवार को बीजेपी (BJP) में शामिल होने वाले हैं. इस्तीफे के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) को चुनौती दी और कहा कि मैंने उनकी चुनौती स्वीकार कर इस्तीफा दे दिया है. अब हुड्डा साहब मेरे या मेरे बेटे के खिलाफ आदमपुर से चुनाव लड़ें... यह मेरी चुनौती है.


कौन हैं कुलदीप बिश्नोई?


कुलदीप बिश्नोई का जन्म 22 सितंबर 1968 को हुआ था. वे हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे हैं. कुलदीप बिश्नोई 1998 में अपने पिता भजन लाल की परंपरागत सीट आदमपुर सीट से पहली बार कांग्रेस से विधायक बने. इसके बाद फिर 2004 से 2009 के बीच भिवानी से लोकसभा सांसद चुने गए. इस दौरान 2005 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीती, लेकिन उनके पिता भजन लाल को सीएम नहीं बनाया गया, जिससे नाराज होकर कुलदीप बिश्नोई ने 22 दिसंबर 2007 को हरियाणा जनहित कांग्रेस नाम से पार्टी बना ली.


बीजेपी से किया था अपनी पार्टी का गठबंधन


कुलदीप बिश्नोई 2011 से 2014 के बीच भी हिसार से लोकसभा सांसद रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी से गठबंधन किया था. वहीं एक बार उनकी पार्टी से पांच विधायक जीते थे, जिन्हें भूपेंद्र सिंह हुड्डा हुड्डा ने अपने साथ मिला था. दूसरी बार उनकी पार्टी के दो विधायक जीते, जिसमें वे और पत्नी रेणुका बिश्नोई विधायक चुनी गई थीं. इसके बाद 2016 में कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस में घर वापसी की. उन्होंने हरियाणा जनहित कांग्रेस का कांग्रेस में विलय कर दिया. कुलदीप बिश्नोई ने 10 साल तक अपनी पार्टी को चलाया.


ये भी पढ़ें- Haryana News: CMIE के आंकड़ों को खट्टर ने बताया गलत, कहा- हरियाणा में बेरोजगारी दर केवल 8 फीसदी है


कुलदीप बिश्नोई के पास इतनी है संपत्ति


कुलदीप बिश्नोई 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय उनकी ओर से भरे गए नामांकन पत्र के अनुसार उनकी चल-अचल संपत्ति 100 करोड़ 92 लाख 41 हजार 862 रुपये थी. साथ ही उनके पास ऑडी क्यू7, ऑडी ए6,  बीएमडब्ल्यू और सफारी स्ट्रॉम जैसी गाड़ियां हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई के पास भी 4.60 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.


हिसार से चुनाव हार गया था बेटा


साल 2019 में कुलदीप बिश्नोई आदमपुर सीट से विधायक बने, लेकिन उससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके बेटे भव्य बिश्नोई हिसार से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार गए थे. कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस में लौटने के बाद पार्टी को उनसे मजबूती मिलने की उम्मीद थी, लेकिन शीर्ष नेतृत्व के उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. हिसार और भिवानी जिले में कांग्रेस फेल रही. ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व का भरोसा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर रहा.


कुलदीप बिश्नोई के पिता के थे गांधी परिवार से करीबी रिश्ते


इस बीच हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाए जाने से कुलदीप बिश्नोई ने बागी रुख अपना लिया और राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की जगह पर निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया. ऐसे में कुलदीप बिश्नोई को पार्टी ने बाहर कर दिया गया. ऐसे में अब ने बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. कुलदीप बिश्नोई के पिता भजन लाल करीब 11 साल तक हरियाणा के सीएम रहे. उनके गांधी परिवार से काफी करीबी रिश्ते थे.


ये भी पढ़ें- Gurugram NEWS: गुरुग्राम के सेक्टर-77 में हुआ दर्दनाक हादसा, 17वीं मंजिल से गिरकर चार मजदूरों की मौत