Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भयानक सड़क हादसा हुआ है. कुल्लू में शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे गिरी. इस हादसे में बच्चों सहित 16 लोगों के मरने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक बस में 35 से 40 लोग सवार थे. हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. हादसे वाली जगह पर राहत एवं बचाव का काम जारी है. 


जानकारी के मुताबिक राहत एवं बचाव कार्य के दौरान छह शवों और तीन घायलों को निकाला गया है. प्रशासन के मुताबिक बस के नीचे काफी लोगों के दबे होने की संभावना है. हादसा जिस जगह हुआ वह बेहद दुर्गम इलाका है. बस बेहद गरही खायी में गिरी है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं. जिलाधिकारी के मुताबिक जब तक राहच बचाव कार्य पूरा नहीं हो जाता तब कर मृतकों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता.


प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए बस हादसे को हृदयविदारक बताया और इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है. मैं दुख की इस घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन दुर्घटना पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया करा रहा है.’’ प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की मंजूरी दी है. उसने बताया कि घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.


खबर अपडेट की जा रही है...


य़ह भी पढें


Punjab News: सीएम भगवंत मान ने मक्का किसानों को दी राहत, पंजाब सरकार ने मुआवजे पर किया बड़ा ऐलान


Haryana News: हरियाणा सरकार ने इन सात जिलों के किसानों को दी राहत, 4,000 रुपये प्रति एकड़ की देगी वित्तीय सहायता