Punjab News: मणिपुर में कुछ लोगों के एक समूह द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर धान के खेत में घुमाया गया. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस मुद्दे पर राजनीति भी हो रही है, विपक्षी पार्टियां केंद्र और राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाले घृणित काम के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को सख़्त कानूनी प्रावधानों से निपटा जाए और उनको सख़्त सजाएं दी जानी चाहिए. यह बात दोहराते हुए पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को उत्तर-पूर्वी राज्य में चल रही हिंसा से प्रभावित सभी लोगों को इन्साफ पर यकीन बनाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के हुक्म देने के लिए कहा.


कुलतार सिंह संधवां ने अमित शाह को लिखा पत्र
अमित शाह को लिखे अपने पत्र में पंजाब विधानसभा स्पीकर ने लगातार डर और अराजकता के मौजूदा माहौल पर निरासा प्रकट करते हुए माहौल को बिगड़ने देने के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाने की माँग की है, जिससे लाखों नागरिकों की जानें खतरे में पड़ रही हैं. संधवां ने लिखा कि मुख्यमंत्री जोकि राज्य के प्रमुख हैं, को गंभीरता से ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए क्योंकि वह सम्मान की हकदार महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के इस घृणित काम को रोकने में असफल रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री की सरकार को बरख़ास्त करके उनके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जानी चाहिए.


मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाने की माँग
दो महिलाओं को बिना कपड़े पहने परेड करने के लिए मजबूर किए जाने की घिनौनी घटना पर अफसोस प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुखदाई घटना है, हमारे देश में जहाँ महिलाओं को विशेष सम्मान दिया जाता है, वहाँ हम महिलाओं के सम्मान की रक्षा नहीं कर सके. हमारी सभ्यता, हमारे पुरखों ने हमें महिलाओं का सम्मान करना सिखाया है. परन्तु मणिपुर में उनके साथ किया गया सलूक बहुत ही दुखद है. संधवां ने आगे कहा कि जिस दर्द में से यह महिलाएं गुजरी होंगी, उसको कोई भी व्यक्ति महसूस कर सकता है.


स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने अपने पत्र में लिखा, 'मुझे यकीन है कि आप इस घटना पर निगरानी रख रहे हांगे, परन्तु मैं, हाथ जोड़ कर, उन महिलाओं के गरिमा और सम्मान की रक्षा के लिए आप से मदद की आशा करता हूँ. उनको सुरक्षा की जरूरत है.'


ये भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: विप्लव देव का कांग्रेस पर कटाक्ष, बोले- 'राहुल गांधी के पाप की वजह से हरियाणा में आई बाढ़'