Kumar Vishwas statements: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने भगवंत मान सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. ऐसे में हिमाचल के आप नेता और पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने अपने बयान में कहा कि पंजाब में ऐसे एक्सीडेंट तो होते रहते है. भंडारी के इस बयान पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर आप सरकार पर हमला बोला है. विश्वास ने लिखा है, "वो आपको इन बातों-नारों-घटनाओं की आदत डाल रहा है. जब देश को यह सब सुनने-देखने की आदत हो जाएगी और उसकी ताकत और बढ़ जाएगी तब वो देश तोड़ने वाली अपनी सोच पर अमल करेगा. आगे उन्होंने लिखा इतिहास से न सीखने वाले इतिहास में दफ्न हो जाते हैं" 



आप नेता भंडारी ने क्या कहा था?
दरअसल सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर आईडी भंडारी ने कहा कि इस घटना में भी मूसेवाला की ही गलती रही होगी. मूसेवाला को सुरक्षा और बूलेटप्रूफ गाड़ी दी गई थी लेकिन वो हत्या वाले दिन अपने उसे अपने साथ लेकर नहीं गए थे. आगे उन्होंने कहा पंजाब में ऐसे एक्सीडेंट होते रहते है. भंडारी के इसी बयान पर कुमार विश्वास ने ट्वीट करके तीखा हमला बोला है आप सरकार पर विश्वास के इस ट्वीट ने आम आदमी पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. 


दरअसल कुछ दिन पहले ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर मानसा के जवाहरपुर गांव में उन पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद गंभीर हालत में गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मूसेवाला कांग्रेस के टिकट पर विधासभा का चुनाव भी लड़े थे.


बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया. मूसेवाला पर करीब 7 राउंड फायरिंग की गई है, इस अटैक में 3 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. सिद्धू मूसेवाला कनाडा में पढ़ने के लिए गए थे, जिसके बाद जब वो पंजाब लौटे तो सिंगर बनकर लौटे थे. सिद्धू मूसेवाला कई विवादों से भी जुड़े रहे थे. एक ही दिन पहले सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को वापस लिया गया था. चश्मदीदों के मुताबिक तीन अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की.



यह भी पढ़ें-


Defence Acquisition: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की तरफ भारत का बड़ा कदम, 76 हजार करोड़ के हथियार खरीद को मंजूरी


Remarks On Prophet Mohammad: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर विवाद गरमाया, कुवैत के सुपर मार्केट ने भारतीय प्रोडक्‍ट्स को हटाया