Haryana News: ज्यादा गर्मी के चलते किसानों की फसल को भारी नुकसान, कुमारी शैलजा ने राज्य सरकार से की यह अपील
Haryana News: इस बार मार्च और अप्रैल के शुरुआती दिनों में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ रही है. इसी वजह से किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.
![Haryana News: ज्यादा गर्मी के चलते किसानों की फसल को भारी नुकसान, कुमारी शैलजा ने राज्य सरकार से की यह अपील Kumari Selja Congress leaders urges BJP JJP government to compensate farmers Haryana News: ज्यादा गर्मी के चलते किसानों की फसल को भारी नुकसान, कुमारी शैलजा ने राज्य सरकार से की यह अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/dfcb143cb369740d78e714aa43919f8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: सामान्य से अधिक गर्मी के चलते हरियाणा में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने किसानों की फसल खराब होने के मुद्दे को उठाया है. कुमारी शैलजा ने राज्य सरकार से खराब मौसम के कारण उपज के नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा देने का आग्रह किया.
शैलजा ने कहा कि पिछले कई दिनों से तापमान अचानक बढ़ने से गेहूं और सूरजमुखी की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. उन्होंने एक बयान में कहा, ''इससे फसल उत्पादन कम हो गया. इसलिए राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए आगे आना चाहिए.''
शैलजा ने कहा कि किसानों को लगातार मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, ''इस बार किसानों को रबी मौसम के लिए फसल तैयार करने में अन्य वर्षों की तुलना में अधिक मेहनत करनी पड़ी. डीएपी और यूरिया उर्वरकों की कमी के बीच, किसानों को कड़ाके की ठंड के दौरान मंडियों में रात बितानी पड़ी और फिर बेमौसम बारिश ने उनकी फसल खराब कर दी.''
गर्मी ने बढ़ाई किसानों की परेशानी
शैलजा ने कहा कि चिलचिलाती धूप ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है. उन्होंने कहा, ''कई बार बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान होता रहा लेकिन किसानों ने उम्मीद नहीं खोई और खेती करते रहे.''
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस के भीतर भी बदलाव की चर्चा तेज है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कुमारी शैलजा को जल्द ही हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है. कांग्रेस हरियाणा में पार्टी की कमान हुड्डा परिवार के हाथों में दे सकती है.
Punjab News: क्या आप के मंत्रियों के लिए हो रही है लग्जरी गाड़ियों की खरीद? सीएम भगवंत मान ने दिया चौंकाने वाला जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)