Haryana Assembly Elections: लोकसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत मजबूती के साथ उभरी है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में हमें अभी और मेहनत की जरुरत हैं. कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि आगामी चुनाव में हम एकजुट होकर लड़ेंगे.


टोटल न्यूज़ से बातचीत के दौरान कुमारी शैलजा ने कहा, ''जुलाई के आखिर से हमलोग कार्यक्रम शुरु कर देंगे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत मजबूत होकर उभरी है लेकिन शहरी क्षेत्रों में हमें मेहनत करने की ज़रूरत है. शहरों में हमें विशेष रुप से ध्यान देना पड़ेगा. इसमें मेहनत सबको करनी पड़ेगी." 


मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो मजबूती होगी- कुमारी शैलजा


उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि जो हमें ध्यान देना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया. इसलिए आने वाले वक्त में हमें शहरों में फोकस रखना पड़ेगा और वहां जाकर हम काम करेंगे. एकजुटता के सवाल पर उन्होंने कहा, ''ये तो एक सच्चाई है कि मिलकर चुनाव लड़ें तो मजबूती होती है क्योंकि आम कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा के साथ जुड़ा हुआ होता है.'' 


कांग्रेस सांसद शैलजा ने राहुल गांधी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''हमारे शीर्ष नेतृत्व को अगर आप देखेंगे तो राहुल गांधी ने जैसे पदयात्रा की तो लोग जुड़े. अगर हमारे लोगों में स्टेट लेवल के नेताओं में कुछ कमी आ जाती है तो हमें इस पर ध्यान देना चाहिए. कौन किसके साथ कितना मिलकर चलना चाहता है. पार्टी के हित को या परिवार के हित को ऊपर समझते हैं, ये देखने वाली बात होगी.''  


कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा इसी महीने के अंत में पदयात्रा की शुरुआत करने वाली हैं. बता दें कि हरियाणा में इस साल अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का प्रदर्शन हरियाणा में अच्छा रहा. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली है. लोकसभा में मिली सफलता के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित दिख रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


CM केजरीवाल की गैरमौजूदगी में सुनीता केजरीवाल कल करेंगी बड़ा ऐलान, जानें