Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शुक्रवार (7 जून) को नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. एनडीए की बैठक में सहयोगी पार्टियों ने सहमति से इस पर निर्णय लिया. इस बीच हरियाणा कांग्रेस की नेता और सांसद कुमारी शैलजा ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और मोदी जी के ब्रांड को खारिज कर दिया है.


कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, ''बीजेपी को इस बार अकेले बहुमत नहीं मिला है. देश ने बीजेपी की विचारधारा को खारिज कर दिया है. इनका जो अलायंस है वो अपनी-अपनी बात रखेंगे. पहले इनकी एकतरफा कहानी चलती थी. अब एनडीए-3 है. बीजेपी को बिल्कुल बहुमत नहीं है.''


कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा का एनडीए पर हमला


उन्होंने ये भी कहा, ''इनका अलायंस जो है अब घसीट-घीसीट कर चलेगा. सही मायने में देखेंगे तो देश ने भारतीय जनता पार्टी को, मोदी जी के ब्रांड को खारिज कर दिया है. अब आगे समय बताएगा कि क्या कैसे होगा. ये आपस में क्या अपना कॉमन प्रोग्राम बनाएंगे और क्या इनकी प्राथमिकताएं रहेंगी. ये देश भी देखेगा. इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई है. हमारे शीर्ष नेता सही समय पर इसमें निर्णय लेंगे. सभी इस चीज को देख रहे हैं. 




बाजार में गिरावट को लेकर क्या बोलीं कुमारी शैलजा?


बाजार में गिरावट को लेकर राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा, "विदेशी निवेश अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. उन्हें राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए. यह घोटाला कैसे हुआ? इसमें कौन प्लेयर्स थे. देश में सेंसेक्स के माध्यम से एक दिन में इतना घाटा करवाया तो हम राहुल जी की मांग के साथ हैं. सेंसेक्स में घाटे को लेकर जांच होनी चाहिए ताकि देशवासियों को पता चले कि कैसे पैसे को लेकर खेल खेले जा रहे हैं."


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने 293 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. अकेले बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली है. उधर, विपक्षी पार्टिया का 'इंडिया' गठबंधन भी 234 सीटों के साथ बेहतर स्थिति में है. हरियाणा में भी बीजेपी को नुकसान हुआ. इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 10 सीटों में से 5 बीजेपी और 5 सीट कांग्रेस के खाते में गई.


ये भी पढ़ें:


Kangana Ranaut News: ‘कंगना रनौत के जुबान से फैलाया जा रहा आतंकवाद...’, थप्पड़ कांड पर SGPC चीफ का निशाना