Bhupinder Singh Hooda On Kumari Selja: लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद एनडीए की सरकार बन गई है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. इस बीच हरियाणा लोकसभा चुनाव में हार और जीत को लेकर अभी सियासी बयानबाजी जारी है. सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया है हरियाणा प्रदेश में टिकट का सही बंटवारा सही तरीके से नहीं हुआ था. शैलजा के इस बयान पर पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने जवाब दिया है.


भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि ये फैसला पार्टी हाईकमान का होता है. जब उनसे पूछा गया की किरण चौधरी ने शैलजा का नाम मुख्यमंत्री के लिए प्रपोज किया है तो उन्होंने कहा मुख्यमंत्री कोई भी बने. हालांकि उन्होंने दावा किया कि 36 बिरादरी आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाएगी.   


भूपिंदर सिंह हुड्डा का बीजेपी पर हमला


जब हरियाणा के पूर्व सीएम से पूछा गया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आरोप लगाया है कांग्रेस लोगों को बहका रही है तो उन्होंने कहा कि बहका तो बीजेपी रही है. बीजेपी सौ सौ गज के प्लॉट के नाम पर लोगों को बहका रही है. वहीं, EVM हैकिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है. दिल्ली पानी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने कभी पानी नहीं रोका.


हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष क्या बोले?


हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान से जब पूछा गया कि सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया है हरियाणा प्रदेश में टिकट का सही वितरण नहीं हुआ तो उन्होंने कहा, ''हरियाणा प्रदेश की टिकट वितरण कमेटी में शैलजा भी शामिल थीं. हरियाणा में सही तरीके से टिकट बांटी गई थी और अगर कोई बात रखनी है तो पार्टी प्लेटफार्म पर रखना चाहिए ना कि मीडिया के अंदर.''


कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने क्या कहा?


कांग्रेस महासचिव और सिरसा से पार्टी सांसद कुमारी शैलजा ने इशारों ही इशारों में पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा पर हमला बोला. शैलजा का मानना है कि लोकसभा चुनावों में अगर टिकट बंटवारा बेहतर तरीके से हुआ होता तो देश की सबसे पुरानी पार्टी राज्य में और बेहतर प्रदर्शन करती और  सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकती थी. सही वक्त पर उम्मीदवार की घोषणा न होने का मुद्दा भी उन्होने उठाया.


ये भी पढ़ें:


Haryana Electric Bill: हरियाणा के 9.5 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब नहीं लगेगा ये रेंट, बिल ऐसे करें जमा