Kumari Selja On Union Budget 2024: कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने लोकसभा में बजट 2024-25 पर बुधवार (24 जुलाई) को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होने वाले हैं लेकिन शायद बीजेपी सरकार ने पहले ही अपनी हार मान ली है, क्योंकि बजट में इन तीन राज्यों का ज़िक्र तक नहीं किया गया.


कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, ''दुख इस बात का है कि आज तीन तीन केन्द्रीय मंत्री होने के बावजूद हरियाणा को इस बजट में कुछ मिलना तो दूर बल्कि नाम तक नहीं लिया गया, यह हरियाणा का दुर्भाग्य है! मुझे मालूम नहीं कि अंदरुनी इनकी क्या बातें होती हैं''


स्वामिनाथन कमेटी रिपोर्ट का नाम तक नहीं लिया-सैलजा


उन्होंने आगे कहा, ''किसानों की बात करें तो उनकी आय दोगुनी करने की बात कही गई. स्वामिनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की बात शुरु में की थी लेकिन बहुत आसानी से अब स्वामिनाथन कमेटी रिपोर्ट का नाम तक नहीं लिया जाता है. कृषि सेक्टर का बजट आधे के करीब हो गया है. 2019-20 में जहां 4.97 फीसदी था, इस बजट में आपने 2.74 फीसदी करके छोड़ दिया.






MSP पर कुमारी सैलजा ने सरकार को घेरा


कुमारी सैलजा ने एमएसपी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, ''वित्त मंत्री ने कहा कि आपने बहुत सी फसलों को इस बार MSP दिया है लेकिन क्या आपने स्वामिनाथन कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक फॉर्मूला अपनाया है? C2+50 प्रतिशत नहीं. बिल्कुल नहीं क्योंकि आप उसे भूल चुके हैं. किसान साल से ऊपर बैठा रहा लेकिन उसकी ओर ध्यान नहीं दिया गया. 


हमारी सरकार ने 72 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था लेकिन आपने अपने पूंजीपति मित्रों को 16 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया. किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. शायद आपको लगता है कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे तो वो आलसी हो जाएंगे. पैदावार नहीं करेंगे, काम नहीं करेंगे. शायद यही शंका है. 


अग्निवीर योजना पर क्या बोली कांग्रेस?


उधर कांग्रेस ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''हमारे नेता राहुल गांधी जी इसी सदन में अग्निवीर योजना के खोखलेपन का पर्दाफाश कर चुके हैं.सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे करे, लेकिन इस योजना की असलियत आपको जमीन पर जाने से पता चल जाएगी. सरकार सेना और जवान दोनों के साथ नाइंसाफी कर रही है. 


ये योजना युवा विरोधी और सेना विरोधी है. हमारी मांग है कि अग्निवीर योजना को खत्म कीजिए और जय जवान-जय किसान के नारे को बुलंद कीजिए.'' 


आकंड़ों से पेट नहीं भरेगा- कांग्रेस


कांग्रेस ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, ''मैं सरकार से कहना चाहती हूं कि आकंड़ों से पेट नहीं भरेगा. युवाओं को रोजगार दीजिए और महंगाई को कंट्रोल कीजिए. आज तेल कंपनियों का मुनाफा बढ़ता जा रहा है, लेकिन किसानों, गरीबों को कोई राहत नहीं मिल रही.''


ये भी पढ़ें:


राहुल गांधी से मुलाकात के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का बड़ा बयान, जानें क्या बोले?