Haryana News: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा (Kumari Selja) इसी महीने के अंत में पदयात्रा की शुरुआत करेंगी. उनकी यह पदयात्रा हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) से ठीक पहले होने जा रही है. इसके माध्यम से वह अपनी पार्टी का आधार शहरी क्षेत्रों में मजबूत करने की कोशिश करेंगे. बता दें कि उनसे पहले पार्टी के एक अन्य सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने भी पदयात्रा की शुरुआत की है. इस पर कुमारी शैलजा का कहना है कि 'मुझे नहीं पता कि वह क्या कर रहे हैं.''


कांग्रेस की महासचिव कुमारी शैलजा ने दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ''मुझे नहीं पता कि यह प्रदेश कांग्रेस कमिटी कर रही है या कौन क्या कर रहा है. मैं वहां नहीं थी. मुझे नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं.'' हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पिछले सप्ताह ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा की घोषणा की थी. हुड्डा ने नायब सिंह सैनी के क्षेत्र करनाल में 15 जुलाई को पदयात्रा शुरू की थी.


पार्टी में संरचनात्मक बदलाव पर यह बोलीं कुमारी शैलजा
हरियाणा में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच सीटें जीत ली हैं और उसने सत्तारूढ़ बीजेपी को बराबरी की टक्कर भी दी है. वहीं, कुमारी शैलजा से यह पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि पार्टी की हरियाणा इकाई में संरचनात्मक बदलाव की जरूरत है? इस पर शैलजा ने कहा, ''अगर चीजें वैसे ही चलती रहीं जैसे वे चल रही हैं. यह अब पूरी तरह से एकतरफा है, जो विधानसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं लाएगा. इससे गलत संदेश जाता है. इस समय एकाधिकार जैसी स्थिति लग रही है.''


हरियाणा में इस साल अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होने के आसार हैं. उधर, लोकसभा की पांच सीट जीतकर कांग्रेस उत्साहित है और उसे विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा है क्योंकि उसके बड़े नेता कुमारी शैलजा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Haryana News: झज्जर में पुलिस कांस्टेबल ने किया सुसाइड, पेड़ से लटका मिला शव