Haryana Congress Latest News: हरियाणा कांग्रेस में दरार की खबरों पर पार्टी सांसद कुमारी सैलजा की प्रतिक्रिया आई है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी बैठक में कोई टकराव नहीं हुआ है, ऐसी कोई बात नहीं हुई है. ये कहानियां कैसे सामने आ रही हैं ये मुझे नहीं पता? ये सिर्फ कहानियां हैं, ऐसा कुछ नहीं है. मैंने पहले भी कहा है कि हरियाणा कांग्रेस में सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी. हम सब मिलकर करेंगे. हमारा असली लक्ष्य राज्य चुनाव जीतना है.


विनेश फोगाट को लेकर भी बोलीं कुमारी सैलजा?
वहीं भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट (CAS) ने अपना फैसला अब 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है. इसको लेकर सांसद कुमारी सैलजा से सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने देश के लिए बहुत मेहनत की और वह स्वर्ण पदक जीतने की कगार पर थीं. उन्होंने जो कहा वो जायज है. उनका वजन अचानक कैसे बढ़ा?


कुमारी सैलजा ने आगे कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ और उनके साथ की टीम को भी जवाब देना होगा कि वे उसे कैसे वो ट्रेनिंग दे रहे थे कि उन्होंने एक स्टार एथलीट के 100 ग्राम वजन की निगरानी कैसे नहीं की, यह उनका काम है और उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया. ये एक अलग मुद्दा है. दूसरा मुद्दा ये है कि जो अपील की गई है कि रजत पदक मिले.


रजत पदक तो मिलना चाहिए- कुमारी सैलजा


कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति इस पर संवेदनशीलता से विचार करेगी और विनेश को कम से कम रजत पदक तो मिलना चाहिए. हमें उनपर गर्व है यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. 


बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी विनेश फोगाट को लेकर प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने विनेश को गोल्ड मेडल वालों को मिलने वाला सम्मान देने की मांग की थी. 


यह भी पढ़ें: दो सितंबर से शुरू होगा पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र, भगवंत मान कैबिनेट का फैसला