Haryana News: हरियाणा की सिरसा सीट से सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश में शिक्षकों की कमी को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हरियाणा के 2300 स्कूलों में 9995 पीजीटी शिक्षकों की कमी. यह बीजेपी सरकार के खोखले वादों का नतीजा है कि हमारे बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं और युवा रोजगार से. कांग्रेस ने हमेशा शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और भविष्य में भी देगी.
कुमारी सैलजा ने आगे लिखा कि चंद महीनों के बाद हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और खाली पड़े सभी शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा ताकि हमारे प्रदेश के बच्चों का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित हो सके.
सीबीआई जांच की मांग
इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने गुरुवार को नीट रिजल्ट को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि पूरा NEET घोटाला सामने आने के बावजूद, मोदी सरकार ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. इस पूरे घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके. हालांकि ये जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की है लेकिन यदि वे अपने जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं तो कांग्रेस पार्टी सीबीआई जांच की मांग करती है.
‘भ्रष्टाचार के कारण देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय’
कुमारी सैलजा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि सरकार को उन बच्चों के बारे में सोचना चाहिए जिनका भविष्य भ्रष्ट सरकार ने चौपट कर दिया, उनके वक़्त और मेहनत की भरपाई के लिए बीजेपी को विचार करना चाहिए. बीजेपी सरकार की नीतियों और उनके कार्यकाल में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है. अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर इस सरकार की जवाबदेही तय करें और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सख्त कदम उठाएं. कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई में छात्रों के साथ है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी.
यह भी पढ़ें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- इस आधार पर होगी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन