Haryana News: कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा (Kumari Selja) हरियणा की सिरसा लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. शैलजा ने चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने किसानों और मजदूरों को दोहरा झटका दिया है. शैलजा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने और हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया है. कुमारी शैलजा बीजेपी के अशोक तंवर के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. अशोक तंवर पहले कांग्रेस में रह चुके हैं.
शैलजा ने सिरसा में चुनाव प्रचार के दौरान पूछा, ' यह कैसी डबल इंजन की सरकार है जिसमें किसानों, मजदूरों और गरीबों को दोहरा झटका लगा है. आज समाज का जो भी वर्ग अपनी आवाज उठाता है, उस पर डंडे बरसाए जाते हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को दिल्ली की सीमा पर एक साल से अधिक समय तक आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ा.'' बता दें कि विरोध के बीच केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिया था.
अब तक तो मिल जानी चाहिए थी 20 करोड़ नौकरियां - शैलजा
कुमारी शैलजा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर साल देश के 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था ऐसे में अब तक 20 करोड़ नौकरियां मिल जानी चाहिए थी लेकिन सरकार का वादा जुमला निकला. शैलजा ने दावा किया कि आज न तो युवाओं को रोजगार मिल रहा है और ना ही उन्हें कोई उम्मीद है. कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर हमला करते हुए उसपर विभाजनकारी राजनीति करने के भी आरोप लगाए.
कांग्रेस राज्य में भी करेगी वापसी- शैलजा
कुमारी शैलजा ने कहा कि वे (बीजेपी) हमारे संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. कांग्रेस नेता ने महंगाई के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में घरेलू गैस की कीमत 400-500 रुपये थी और आज रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है. शैलजा ने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में लौटती है तो राज्य से नशे की समस्या को जड़ से मिटा देगी.
Navjot Singh Sidhu: सिद्धू की शायरी की फैन हुई पंजाब AAP, वीडियो शेयर करते हुए क्या लिखा?