Kumari Selja on BJP JJP Government: पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे नशे को रोकने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. राज्य के सरकारी अस्पतालों में बने नशामुक्ति केंद्रों को खुद इलाज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक माइलेज लेने के लिए साइक्लोथन पर करोड़ों खर्च कर रही है लेकिन नशामुक्ति केंद्रों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. 


‘युवाओं का भविष्य नशे के दलदल में’
कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश में नशा तेजी से फैल रहा है लेकिन सरकारी अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्रों की हालत जर्जर है. इन केंद्रों में न तो मनोचिकित्सक हैं और न ही दवाइयां. BJP-JJP सरकार के निकम्मेपन की वजह से हरियाणा के युवाओं का भविष्य नशे के दलदल में फंसता जा रहा है. 


प्रदेश में तेजी से फैल रहा नशा
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश में नशा तेजी से फैल रहा है. सरकार अगर चाहे तो नशे की तस्करी पर लगाम लगा सकती है लेकिन अब तक जो भी कदम उठाया गया है वो कारगर साबित नहीं हुआ है. लोगों की नशे की लत छुड़ाने के नाम पर राज्य में नशामुक्ति केंद्र खोलना एक धंधा बना लिया गया है. जबकि इनमें से कोई भी नशा मुक्ति केंद्र मानकों पर खरा नहीं उतरता. 


हाईकोर्ट भी नशे को लेकर सख्त
आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से आज ही चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में नशे को लेकर कड़ा निर्देश दिया गया है. हाईकोर्ट की तरफ से कहा गया है कि स्कूल, कॉलेजों यूनिवर्सिटी और अन्य शिक्षण संस्थानों के बाहर नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. हाईकोर्ट ने पुलिस और एंटी नारकोटिक्स सेल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसके अलावा सरकार को हर जिले में एक पुनर्वास केंद्र बनाए जाने का आदेश दिया है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: टैब बना टेंशन, कांग्रेस के निशाने पर गठबंधन सरकार, किरण चौधरी बोली- ‘झूठी वाहवाही लूटने के बजाय’..