Patiala Municipal Corporation: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पटियाला से AAP के लिए खुशखबरी आई है. पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के नगर निगम पार्षद कुंदन गोगिया को शुक्रवार (10 जनवरी) को सर्वसम्मति से पटियाला नगर निगम का नया मेयर चुना गया. वहीं, हरिंदर कोहली को सीनियर डिप्टी मेयर चुना गया, जबकि जगदीप जग्गा सर्वसम्मति से डिप्टी मेयर के रूप में चुने गए.
पिछले महीने हुए निकाय चुनाव में आप ने पटियाला में 53 में से 43 वार्ड जीतकर जीत हासिल की थी. आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा समेत कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, बरिंदर गोयल, विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा और नगर निगम पार्षदों ने नवनिर्वाचित नेताओं को बधाई दी.
पटियाला शहर के लिए ऐतिहासिक दिन- अमन अरोड़ा
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पटियाला में मीडिया को संबोधित करते हुए अरोड़ा ने इस दिन को शहर के लिए ऐतिहासिक बताया और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में विकास के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. अरोड़ा ने कहा, ''तीनों पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया, जो पारदर्शी और प्रभावी शासन देने के प्रति आप के पार्षदों की एकता और समर्पण को दर्शाता है.''
'पटियाला के विकास की जिम्मेदारी अब भरोसेमंद हाथों में'
अरोड़ा ने आगे कहा, ''जब कुंदन गोगिया जैसे समर्पित कार्यकर्ता को पटियाला जैसे शहर का नेतृत्व सौंपा जाता है, तो यह दिखाता है कि आप को अपने जमीनी स्तर के सदस्यों पर कितना भरोसा है. नई टीम सुशासन और जन-केंद्रित विकास के पार्टी के वादों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. पटियाला के विकास की जिम्मेदारी अब भरोसेमंद हाथों में है.''
पटियाला में अभूतपूर्व विकास और प्रगति होगी- कुंदन गोगिया
उन्होंने ये भी कहा, ''मुझे भरोसा है कि मेयर कुंदन गोगिया के नेतृत्व में पटियाला में अभूतपूर्व विकास और प्रगति होगी.'' अरोड़ा ने पटियाला के लिए अपने घोषणापत्र में जिक्र पांच गारंटियों को पूरा करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई. इसमें- स्वच्छ पेयजल की चौबीसों घंटे पहुंच सुनिश्चित करना, प्रदूषण को कम करना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुधार, अत्याधुनिक पार्किंग सुविधाएं विकसित करना, वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन और शहरी बुनियादी ढांचे और सड़कों का नवीनीकरण शामिल है.
अरोड़ा ने ये भी कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के विपरीत आम आदमी पार्टी लोगों के लिए मिलकर काम करने में विश्वास करती है. हम पटियाला के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए अन्य दलों के पार्षदों सहित सभी को साथ लेकर चलेंगे.
ये भी पढ़ें:
पंजाब में सियासी हलचल, सुखबीर सिंह बादल को लेकर अकाली दल ने लिया बड़ा फैसला