Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन में कौन होगा प्रधानमंत्री पद का चेहरा? संजय सिंह ने खोला राज
Kurukshetra Lok Sabha Seat: कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा में जहरीली शराब से 52 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के नाम पर नतीजा सिफर रहा.
Haryana Lok Sabha Election 2024: कुरुक्षेत्र पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि ईवीएम की शिकायत को चुनाव आयोग को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए, आप नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन का योग्य शख्स सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री पद चेहरा बनेगा.
शराब घोटाले पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से एसआईटी गठन पर कहा कि एसआईटी का मतलब ठंड बस्ता डालो योजना. उन्होंने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के कारण से हो रही मौतों की गहराई से जांच की मांग की.
संजय सिंह ने कहा कि कंपनी के मालिकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों का नाम सामने आना चाहिए. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत कर थे. उन्होंने कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड से हो रही मौतों पर चिंता जताई. संजय सिंह ने कहा कि आज 25 से 30 साल का नौजवान चलते हुए गिर रहा है. गिरने के बाद आदमी की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि लोगों की मौत कोविशील्ड के कारण हो रही है. मौत के तथ्य भी सामने आ गए हैं.
इंडिया गठबंधन में कौन होगा पीएम पद का चेहरा?
उन्होंने मांग की कि मौत पर मुआवजा कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से वसूला जाए. उन्होंने इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद के चेहरे का जवाब दिया. संजय सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने पर योग्य चेहरे को प्रधानमंत्री का पद मिलेगा. उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम का जिक्र किया. विधानसभा चुनाव में गठबंधन जारी रहने के सवाल का जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि समय पर उचित फैसला लिया जाएगा.
हरियाणा में जहरीली शराब से 52 मौत- संजय सिंह
शराब घोटाले पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से गठित एसआईटी पर कहा कि हरियाणा में जहरीली शराब पीने से 52 लोगों की जान चली गई. शराब घोटाले ने सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए लेकिन फिर भी कार्रवाई के नाम पर नतीजा सिफर है. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने में सफल रहती है तो वर्तमान चुनाव देश का अंतिम चुनाव होगा. उन्होंने कहा, 'आरक्षण के साथ-साथ संविधान भी खतरे में पड़ जाएगा. बता दें कि. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी.
Congress Candidate List: कांग्रेस ने खेला दांव, राज बब्बर को इस सीट से बनाया उम्मीदवार