Kurukshetra University: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित राजीब गोयल 'युवा वैज्ञानिक' पुरस्कार के लिए 45 वर्ष से कम आयु के देश के चार प्रख्यात वैज्ञानिकों का चयन किया है. विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है पुरस्कार के लिये रजनीश मिश्रा, आईआईटी, इंदौर (एप्लाइड साइंसेज), केएम सुरेशन, आईआईएसईआर, तिरुवनंतपुरम (रासायनिक विज्ञान), राजीव वार्ष्णेय, आईसीआरआईएसएटी, हैदराबाद (जीवन विज्ञान), और सुमन चक्रवर्ती, आईआईटी खड़गपुर (भौतिक विज्ञान) का चयन किया गया है.


जानिए पुरस्कार के बारे में
प्रत्येक पुरस्कार में एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये नकद शामिल हैं. गोयल पुरस्कारों की शुरुआत 1992 में अमेरिका के एक अप्रवासी भारतीय राम एस गोयल ने की थी. आयोजन समिति के समन्वयक संजीव अरोरा ने बताया कि अब तक 100 से अधि्क प्रख्यात वैज्ञानिकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.


विश्वविद्यालय में चल रहा है आवेदन
बता दें कि इस समय विश्वविद्यालय में खाली सीटों को भरने के लिए आवेदन चल रहा है. विश्वविद्यालय ने इसकी तारीख बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दिया है.  2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय में कई कोर्स में सीटें भरी जा रही हैं. निर्देश जारी होने के बाद इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.


ये भी पढ़ें:


Charanjit Singh Channi को अरविंद केजरीवाल का जवाब, कहा- मेरा रंग काला है, पर मेरी नीयत साफ


मथुरा-काशी वाले ट्वीट पर कायम हैं केशव प्रसाद मौर्य, अब बोले- हम मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर...