Punjab News: पंजाब के पंचायत विभाग एवं ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने अवैध कब्जाधारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए अपने विधायक को नसीहत दी है. मंत्री भुल्लर ने अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले खुद ही अपनी जमीन छोड़ दें तो अच्छा होगा. सरकार उन्हें सम्मानित भी करेगी और प्रक्रिया के अनुसार बोली करवाकर ठेके पर उन्हें जमीन भी देगी. 


आम आदमी पार्टी के विधायकों और नेताओं को नसीहत देते हुए भुल्लर ने कहा कि वो किसी भी कब्जाधारी की हिमायत ना करें, सरकार 10 को खुश करने के चक्कर में 500 को नाराज नहीं कर सकती. आपको बता दें कि खन्ना जिले के गांव ईसडू से मंगलवार को 100 एकड़ जमीन पर हुए अवैध कब्जे को जिला प्रशासन ने खाली करवाया है. वहीं पूरे पंजाब की अगर बात करें तो अभी तक साढ़े 11 हजार एकड़ जमीन से अवैध कब्जे को छुड़ाया गया है. मंत्री भुल्लर ने अवैध कब्जाधारी किसानों से अपील की है कि वो इन जमीनों पर लंबे समय से कब्जा कर करोड़ों रुपए कमा चुके है. अब तो उन्हें सरकारी जमीनों को खुद ही खाली कर देना चाहिए. 


मंत्री भुल्लर ने आम आदमी पार्टी के विधायकों और नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अवैध कब्जाधारी किसी पार्टी के नहीं होते बल्कि वो तो आने वाली सरकार के साथ चल देते है. ऐसे में कब्जाधारियों का बिल्कुल साथ नहीं देना चाहिए. मंत्री भुल्लर ने कहा कि पुरानी सरकारों में मंत्रियों और विधायकों की मिलीभगत की वजह से सरकारी जमीनों पर कब्जे बढ़े थे. इन पूर्व मंत्रियों और विधायकों के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे की अवैध वसूली की जाती थी. लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार में ऐसा नहीं चलने वाला. 


यह भी पढ़ें: सगाई समारोह से हिंदू युवती को अगवा करने का प्रयास, भाई को पीटा, मस्जिद से किया पथराव