Punjab: लुधियाना में सीवेज गैस से फटी जमीन! दहशत में इलाके के लोग, कुछ दिन पहले ही हुआ था हादसा
Ludhiana News: लुधियाना के कोट मंगल सिंह इलाके की सड़क में अचानक दरारें आ गईं. जिस वजह से इलाके के लोग दहशत में आ गए है.
Punjab News: लुधियाना जिले के कोट मंगल सिंह इलाके की सड़क में अचानक दरारें आ गईं. ये दरारें सीवर के मैनहोल तक पहुंच गई हैं. आसपास रहने वाले लोगों ने आशंका जताई है कि सीवर में गैस लीक होने के कारण ऐसा हुआ है. उनका मानना है कि गैस अंदर से लीक हुई और जमीन से टूट गई. हालांकि, नगर निगम के अधिकारियों ने गैस के सड़क खंड को प्रभावित करने की संभावना से इनकार किया. उनका दावा है कि एयरक्रॉस नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है.
6 महीने पहले ही बनी थी सड़क
इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने कहा कि अधिकारियों को इन गैसों को सही तरीके से छोड़ने के लिए कुछ करना चाहिए ताकि घटनाओं से बचा जा सके और सबसे अच्छी बात यह है कि सड़कों को साफ रखा जाए. हालांकि निगम अधिकारी ने कहा कि चूंकि यह सड़क करीब 6 माह पहले बनी थी, इसलिए सीवेज गैस का रिसाव नहीं हो रहा है, लेकिन सड़क के नीचे वेंटिलेशन की कमी हो सकती है, जिससे सड़क टूट गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर गैस समस्याएं पैदा कर सकती है क्योंकि गैस के दबाव के कारण सीवर मैनहोल भी उल्टा हो गया है और सड़क ऊंची हो गई है. सड़क अपने वास्तविक स्तर से कम से कम 1.5 फीट ऊंची उठ गई है.
11 लोगों की हो गई थी मौत
उल्लेखनीय है कि शहर के घनी आबादी वाले ग्यासपुरा में रविवार सुबह गैस रिसाव से हादसा हो गया था. जहरीली गैस की चपेट में आने से दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कई लोग बीमार पड़ गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. गैस का असर इतना तेज था कि छह घंटे तक इलाके के लोग दहशत में रहे. पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह को लेकर अभय चौटाला का बड़ा बयान, कहा- 'जल्द गिरफ्तार नहीं हुआ तो...'