Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं. कांग्रेस, इनेलो, आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार को हर तरफ से घेर लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने ट्वीट कर लिखा, 'BJP-JJP सरकार द्वारा सूरजमुखी की MSP पर खरीद को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बल प्रयोग बेहद ही निंदनीय है. 6400 Rs MSP की फसल किसान 4000-4500 में बेचने के लिए मजबूर है. क्यों? MSP की मांग करना गुनाह है? सभी किसानों को तुरंत रिहा किया जाए व सूरजमुखी की MSP पर खरीद सुनिश्चित हो!'
अभय चौटाला ने सरकार को घेरा
इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी सरकार को घेरा है. चौटाला ने ट्वीट कर लिखा कि कुरूक्षेत्र के शाहबाद में सूरजमुखी की फसल के लिए एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर धरने पर बैठे हमारे किसान कोई गुनाह नहीं कर रहे मनोहर लाल खट्टर जी! इस तरह से क्रूरतापूर्ण लाठीचार्ज बिल्कुल असहनीय है, यह तानाशाही आपको महंगी पड़ेगी.
AAP प्रदेश अध्यक्ष ने बताया निंदनीय
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि एमएसपी की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है. गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा मनोहर लाल खट्टर जी इस हिटलरशाही का जबाव जनता जरूर मांगेगी. कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी फसल के MSP की अपनी जायज मांग के लिए धरनारत किसानों की कमर पर क्रूरता से मारी गई लाठियां बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगी.
किसानों को रिहा करने की मांग
प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरते हुए विपक्षी दलों के नेताओं ने किसानों को पुलिस हिरासत से रिहा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कि हरियाणा में सूरजमुखी फसल की एमएसपी पर खरीद शुरू की जाए. आपको बता दें कि हरियाणा के किसान पिछले कई महीनों से सूरजमुखी फसल की एमएसपी पर खरीद किए जाने की मांग कर रहे है.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में अब खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले, मेडल जीतने पर बिना टेस्ट, एग्जाम के मिलेगी सरकारी नौकरी