Mohali News: मोहाली रॉकेट हमले में इस्तेमाल लॉन्चर पुलिस ने बरामद कर लिया है. यह लॉन्चर संदिग्धों से पूछताछ के बाद बरामद हुआ है. सोमवार देर शाम मोहाली के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट से हमला हुआ था. मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वॉर्टर पर रॉकेट हमले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.


राज्य के इंटेलिजेंस की विफलता
हमले में इस्तेमाल संदिग्ध सफेद गाड़ी का भी पता चला है. सूत्रों के मुताबिक उस संदिग्ध कार के यूपी जाने का अंदेशा है. पंजाब के पूर्व DGP शशिकांत ने मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के हेडक्वार्टर पर हुए हमले को गंभीर विषय बताया है. शशिकांत ने कहा, ''ये राज्य की इंटेलिजेंस का भी failure है की उनके अपने ही headquarter पर ही हमला हो जाता है. इंटेलीजेंस की विफलता इसलिए भी इसे कहा जाएगा क्योंकि लगातार इस तरीके के इनपुट्स आ रहे थे की इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है


पंजाब पुलिस भी मान चुकी है कि खुफिया विभाग के मुख्यालय के रूम नम्बर 418 में हुए इस रॉकेट हमले में TNT विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी एसएफजे ने ली है. जिसने पंजाब को दहलाने के लिए लश्कर ए खालसा नाम से संगठन बनाया है. आपको बता दें कि सोमवार देर शाम मोहाली के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट से हमला हुआ था. मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वॉर्टर पर रॉकेट हमले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.


यह भी पढ़ें:


Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम "ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना" के लिए जल्द जारी करेगा टेंडर


Haryana News: 87 साल की उम्र में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने पास की 12वीं की परीक्षा, बोर्ड ने सौंपी मार्कशीट