Lawrence Bishnoi Viral Video: शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के महासचिव और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर को शहबाज भट्टी को ईद की बधाई दी.


कथित वीडियो में भट्टी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि 'दुबई वगैरह में ईद आज हो गई है'. इसी दौरान बिश्नोई पूछता है कि 'पाकिस्तान में आज होगी?' इसपर भट्टी कहता है 'नहीं-नहीं पाकिस्तान में कल होगी. दूसरे देशों में आज है, बाकी कल होगी.' इसपर बिश्नोई कहता है 'कल कॉल करूंगा.'


इस बातचीत के आधार पर मानें तो ये कथित वीडियो 16 जून का हो सकता है. इस वीडियो की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.


बिक्रम सिंह मजीठिया ने क्या कुछ कहा?


मजीठिया ने एक्स पर लिखा, ''पहले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी.हाल ही में बिश्नोई ने गुजरात जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी को ईद की बधाई दी, जिससे पता चलता है कि वह सलाखों के पीछे भी स्वतंत्र होकर काम करने में सक्षम है.पंजाब जेल से इंटरव्यू देने के बाद, पंजाब के सीएम और गृह मंत्री भगवंत मान ने जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया. जांच में कोई नतीजा नहीं निकला. 






उन्होंने कहा, ''उसका गिरोह सलमान खान को धमकाता रहता है, खान के घर पर कई बार हमला कर चुका है.जब गैंगस्टर जेल में रहते हुए भी बिना रोक-टोक के काम करते हैं तो, ये गतिविधियां सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा करती हैं.''


लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या और फिरौती समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं. बिश्नोई पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान को जाने से मारने की धमकी देने के भी आरोप हैं.


Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में जल्द मिलेगा चिलचिलाती गर्मी से आराम, मौसम में आने वाला है बड़ा बदलाव