Punjab Crime: रोपड कोर्ट में बेअदबी के आरोपी पर वकील ने तानी पिस्तौल, फिर पुलिस ने ऐसे बचाई जान
रोपड़ कोर्ट में गुरुवार को पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी घटना होने से टल गई. कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए बेअदबी के आरोपी पर वकील ने पिस्तौल तान दी. जिसके बाद पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया.
Punjab News: पंजाब के रोपड़ जिले के अदालत परिसर में गुरुवार को एक बड़ी घटना होने से टल गई. पुलिस अगर मुस्तैदी नहीं दिखाती तो अदालत में ही एक आरोपी को गोली मार दी जाती है. दरअसल, मोरिंडा स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में अभी हाल ही के दिनों में एक बेअदबी की घटना सामने आई थी. बेअदबी करने वाले आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान कोर्ट में मौजूद एक वकील ने आरोपी पर पिस्तौल तान दी, समय रहते पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए वकील को वहीं दबोच लिया.
रिमांड के बाद पेशी पर आया था आरोपी
आपको बता दें कि सिख युवक जसवीर सिंह बीते सोमवार को मोरिंडा स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में जूतों के साथ दाखिल हो गया था. यहीं नहीं आरोपी जसवीर सिंह ने गुरुद्वारे के अंदर पाठी सिखों के साथ भी मारपीट की और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया और गुरुद्वारे से बाहर लाकर पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धार्मिक भावनाएं भड़काने और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया था. कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था. रिमांड पूरा होने पर गुरुवार को आरोपी को फिर कोर्ट में पेश किया गया इस दौरान वकील ने उसपर पिस्तौल तान दी.
महिला जज ने जताई नाराजगी
बताया जा रहा है कि पुलिस जिस समय बेअदबी के आरोपी जसवीर सिंह को अदालत लेकर आई. वकील वहां सादे कपड़ों में पहले से मौजूद था. पुलिस ने आरोपी को जैसे ही अदालत में पेश किया वकील साहिब सिंह खुरल ने अपनी पिस्तौल निकाल ली. पुलिस ने तुरंत वकील को हिरासत में लेते हुए अदालत से आम लोगों को बाहर निकाल दिया. इस घटनाक्रम को लेकर महिला जज ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं आरोपी कोर्ट में किसी भी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा जिसको देखते हुए उसके रिमांड को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. अब आरोपी जसवीर सिंह को 29 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Ram Rahim: राम रहीम फिर आएगा जेल से बाहर, 29 अप्रैल को मिल सकती है पैरोल, इसी दिन डेरा का स्थापना दिवस