Amritpal Singh Arrest Operation:  वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. लेकिन अभी तक अमृतपाल का कोई सुराग नहीं लग पाया है. इसी बीच अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर का बयान भी सामने आया है. किरणदीप ने कहा कि उसका पति अमृतपाल कहा है उसे नहीं पता काफी समय से उनकी अमृतपाल से कोई बातचीत नहीं हुई है. किरणदीप कौर ने कहा कि उसने अमृतपाल के लिए अपना परिवार और नौकरी छोड़ी है अब वो उसे इस हाल में छोड़कर नहीं जाएगी.


पत्नी ने अमृतपाल को बताया बेकसूर
किरणदीप कौर ने पति अमृतपाल को बेकसूर बताते हुए कहा कि वो धर्म प्रचार के काम को बड़ी प्राथमिकता देता था. सिख धर्म का प्रचार उसकी पहली पसंद है तो मैं दूसरी. कौर ने कहा अमृतपाल हमेशा धर्म और पंजाब के लोगों के लिए आवाज उठाता था. सोशल मीडिया पर धर्म प्रचार के वीडियो भी ड़ालता था, जिनके माध्यम से वो भी अमृतपाल के संपर्क में आई थी, लेकिन उसे ये अंदाजा नहीं था कि उसकी अमृतपाल से शादी भी हो जाएगी.


अमर उजाला में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, किरणदीप कौर ने बताया कि अमृतपाल से इंस्टाग्राम पर पहली बार उसकी मुलाकात हुई, क्योकि वो भी आध्यात्मिक विचारों वाली है और कभी नॉन वेज नहीं खाती ना ही ड्रिंक करती है इसलिए अमृतपाल से जुड़ती चली गई. 


‘मेरे ऊपर लगे सभी आरोप गलत’
किरणदीप कौर ने बताया कि 1951 में उनके दादा यूके चले गए थे. तभी से उनका परिवार वहां बस गया. लेकिन वो अन्य परिवारों की तरह यूके के गुरुद्वारा साहिब में जरूर जाती थी. उन्होंने 12 साल की उम्र में गुरुद्वारा साहिब जाना शुरू कर दिया था. लेकिन वो कभी भी अमृतपाल के किसी धार्मिक कार्यक्रम में नहीं गई ना ही अमृतपाल उसे कही लेकर जाना चाहता था. किरणदीप कौर का कहना है कि अमृतपाल नहीं चाहता था कि उसके नाम से जोड़कर वो पहचानी जाए. कौर ने कहा कि हमने ये फैसला भी नहीं किया कि पंजाब में ही रहेंगे. अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए किरणदीप ने कहा कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप गलत है. उसने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया. 


यह भी पढ़ें: Amrit Pal Singh: अमृतपाल सिंह के काले कारनामों पर बोला दीप सिद्धू का परिवार, भाई ने किया बड़ा दावा