Haryana/Punjab Weather News: हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य सीमा के आसपास बना रहा. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में नारनौल में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 10.6 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 11.2 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं अगर पंजाब की बात करें तो पंजाब के पटियाला में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 9.5 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 10 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट और मोहाली में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर और गुरदासपुरमें न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस और सिरसा का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को दोनों राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई.
राजधानी दिल्ली में भी हुई बारिश
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी गुरुवार शाम को हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना जताई थी. वहीं दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हल्की बूंदाबांदी से शहर में सूखे के दौर का भी अंत हो गया. पिछले कुछ महीनों से शहर में बारिश नहीं हुई थी. बारिश के बाद आज दिल्ली में थोड़ी सर्दी भी बढ़ गई है.
शनिवार से और गिरेगा तापमान
मौसम विभाग ने कहा कि बारिश, हल्की हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत में कोहरे की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. आईएमडी ने कहा कि शनिवार से ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से अनुमान है जिससे तापमान में और अधिक गिरावट आएगी.