Liquor Price in Punjab: पंजाब (Punjab) में शराब की शौकीनों के लिए खुशखबरी है. दरअसल यहां शराब की कीमतों (Liquor Prices in Punjab) में 30 से 40 प्रतिशत की गिरावट हो सकती है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की अगुवाई वाले राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को अपनी पहली आबकारी नीति को मंजूरी दे दी.
नई नीति को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने शराब कारोबार से 9,647.85 करोड़ रुपये इकट्ठे करने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में वर्ष 2022-23 की नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई. बता दें कि ये नई पॉलिसी 1 जुलाई, 2022 से लेकर 31 मार्च, 2023 तक के लिए लागू रहेगी.
एक्साइज ड्यूटी घटाई
पंजाब में भगवंत मान की आम आदमी पार्टी की सरकार ने नई आबकारी नीति में शराब पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है. इससे पंजबा में अंग्रेजी शराब और बीयर सस्ती हो सकती है. कल यहां पंजाब कैबिनेट की बैठक में अंग्रेजी शराब और बीयर का कोटा खत्म कर दिया गया. इसका मतलब ये है कि अब कंपनियां जितनी चाहे शराब बना सकती हैं. हालांकि इसमें देसी शराब को लेकर नियम पहले की तरह ही रहेंगे.
ये भी पढ़ें
Punjab Weather Forecast: पंजाब में आज भी 'लू' करेगा बेहाल, जानें- बारिश को लेकर क्या है ताजा अपडेट
Punjab News: बिक्रम सिंह मजीठिया को जान का खतरा, शिअद नेताओं ने राज्य के ADGP को हटाने की मांग की