Haryana News: कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से बंद पैसेंजर ट्रेनों को सरकार ने दोबारा चालू करने का फैसला किया है. इसका फायदा पंजाब और हरियाणा के लोगों को होगा. सरकार के फैसले के बाद अब छह फरवरी से पंजाब और हरियाणा में 23 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. 


जनरल टिकट पर यात्रा
पंजाब और हरियाणा में चलने वाली 23 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन छह फरवरी से शुरू होगा. ये सभी ट्रेन पूर्व के समय निर्धारित समय के अनुसार ही पूर्व की भाती चलती रहेंगी. इस फैसले के बाद यात्रियों को अंबाला कैंट से हरियाणा के लिए पैसेजर ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी. यात्री पैसेंजर ट्रेनों से जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. इन सभी 23 ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे द्वारा ने तैयारी शुरू कर दी है.

ट्रेन नंबर - स्टेशन


74920- जालंधर कैंट से होशियारपुर
74923- होशियारपुर से जालंधर कैंट
74651- अमृतसर से डेरा बाबा नानक
74652- डेरा बाबा नायक से अमृतसर
74653- वेरका से डेरा बाबा नायक
74654- डेरा बाबा नायक से वेरका
74681- खेमकरण से अमृतसर
74682- अमृतसर से खेमकरण
74906- ऊधमपुर से जम्मूतवी
74907- जम्मूतवी से ऊधमपुर
74952- जालंधर कैंट से जैजों दोआबा
74953- जैजों दोआबा से जालंधर कैंट
54559- बठिंडा से फाजिल्का
54560- फाजिल्का से बठिंडा
54765- धूरी से बठिंडा
54766- बठिंडा से धूरी
74991- अंबाला से दौलतपुर चौक
74992- दौलतपुर चौक से अंबाला
74646- जालंधर कैंट से अंबाला
54601- हिसार से अमृतसर 
54602- अमृतसर से हिसार


बता दें कि कोरोना काल के दौरान पूरे देश में ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. तब सरकार ने लोगों का आवागमन रोकने के लिए परिचालन पर रोक लगाई थी. 


ये भी पढ़ें-


Punjab Election 2022: कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार की रेस में चरणजीत चन्नी मार सकते हैं बाजी, नवजोत सिद्धू पिछड़े


PUNJAB ELECTION 2022 : पंजाब में कांग्रेस सरकार के मंत्री पिछले 5 साल में हुए और अमीर, जानिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की संपत्ति घटी या बढ़ी