Lockdown in Haryana: कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल सरकार ने 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन' को 5 जनवरी सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ-साथ 25 दिसंबर 2021 से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लागू है. इस दौरान सार्वजनिक समारोहों या कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोग जमा नहीं हो सकेंगे. वहीं कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों को ही सार्वजनिक समारोहों, कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति होगी.


इसके साथ-साथ मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सैनिटाइजेशन करना अनिवार्य रहेगा. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि हरियाणा में छह महीने बाद एक दिन में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 126 मरीज मिले और एक मरीज ने जान गंवाई. इससे पहले 27 जून 2021 को प्रदेश में कोविड के 115 केस मिले थे.


ओमिक्रॉन के कुल 14 मामले आ चुके हैं सामने


इस बीच ओमिक्रॉन के भी दो नए मामले सामने आए हैं. ओमिक्रॉन के अभी तक प्रदेश में कुल 14 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 7 सक्रिय मरीज हैं, जबकि सात को ठीक होने पर घर भेजा जा चुका है. प्रदेश में सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 627 हो गई है. 444 संदिग्ध मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सरकार ने गाइडलाइन जारी की थी कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें दुकान, शॉपिंग मॉल, स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थानों में 1 जनवरी से एंट्री नहीं दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Corona Vaccination: हरियाणा सरकार के आदेश का हो रहा असर, वैक्सीन लगवाने वालों की लगी लंबी-लंबी लाइनें


प्रो कबड्डी लीग 2021-22: स्टीलर्स को मिली पहली जीत और टाइटंस का इंतज़ार हुआ लंबा, राहुल चौधरी का खराब फॉर्म जारी, सिद्धार्थ बाहुबली देसाई भी रहे शांत