Haryana Crime: 70 तोला सोना बैंक से हुआ चोरी, स्टाफ को भी नहीं लग पाई भनक, 7वीं पास शातिर के मास्टर प्लान ने सबको चौंकाया
लॉकर रिपेयरिंग के कार्य में एक्सपर्ट आरोपी 3-4 दिन तक लॉकर रूम में अकेला काम करता रहा. बैंक कर्मचारियों ने उसकी कोई निगरानी नहीं की. पुलिस ने अब जांच में बैंक के कर्मचारियों को भी शामिल किया है.
Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बैंक लॉकर से 70 तोले सोना और डायमंड आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से बैंकों में लॉकर (Banks Locker) रिपेयरिंग का काम करता है. 7वीं पास आरोपी ने बैंक के लॉकर पर बड़ी आसानी से हाथ साफ कर दिया, जिसकी खबर बैंक के अधिकारियों तक को नहीं हुई. जिस महिला का बैंक लॉकर था वो जब बैंक लॉकर से कुछ जेवरात निकालने गई तब चोरी के बारे में पता चला.
लॉकर में था 70 तोले सोना और 3 डायमंड सेट
हिसार शहर के रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ये पूरा मामला बताया जा रहा है. पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह का कहना है हिसार के मुल्तानी चौक निवासी आशा रानी ने बैंक लॉकर से उसके सोने और डायमंड के आभूषण चोरी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके लॉकर से लगभग 70 तोले सोना और तीन डायमंड के सेट रखे हुए थे वो जब 30 जनवरी की शाम लॉकर में रखे कुछ जेवरात निकालने के लिए गई तो उसने देखा कि पूरा लॉकर खाली था. जिसकी सूचना उसने बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को दी. महिला आशा रानी का कहना था कि बैंक के मैनेजर और कर्मचारियों ने उसे कोई उचित जवाब नहीं दिया.
बैंक स्टाफ पर था महिला को शक
उप अधीक्षक कप्तान सिंह का कहना है कि महिला ने अपनी शिकायत में बैंक के कर्मचारियों पर शक जताते हुए कहा था कि किसी डुप्लीकेट चाबी से उसके लॉकर में रखे आभूषणों पर हाथ साफ किया गया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 380 मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जिसके बाद मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लगभग शहर के हर बैंक में लॉकर ठीक करने का काम करता है. लगभग 20 से 25 सालों से लॉकर रिपेयरिंग का काम करता है. सातवीं कक्षा तक पढ़े आरोपी कृष्ण सोनी को ही हर बैंक में लॉकर ठीक करवाने और चॉबी लगवाने के लिए बुलवाया जाता था. कुछ दिन पहले भी बैंक मैनेजर ने लॉकर ठीक करने के लिए आरोपी कृष्ण सोनी को बुलवाया था. बैंक मैनेजर ने सभी लॉकर्स की मास्टर की सहित 20 से 25 चाबियां दे दी थी. जिसके बाद उसने आरोपी ने सभी लॉकर्स में चॉबी लगाकर देखी. लॉकर नंबर 318 खुला तो आरोपी ने उसमें रखे आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के CM मांगेगे माफी? अरदास में बिना सिर ढके खड़े हो गए मनोहर लाल खट्टर